गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India England Leeds ODI
Written By
Last Updated :लीड्‍स , शुक्रवार, 5 सितम्बर 2014 (23:45 IST)

इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में भारत को 41 रनों से हराया

इंग्लैंड ने पांचवें वनडे में भारत को 41 रनों से हराया - India England Leeds ODI
लीड्‍स। इंग्लैंड ने पांचवें और अंतिम एक‍ दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 41 रनों की सांत्वना जीत हासिल की। हालांकि भारत आखिरी वनडे जरूर हार गया लेकिन उसने 24 सालों के बाद इंग्लैंड की जमीन पर 3-1 से सीरीज जीतने का सम्मान हासिल किया। अंतिम वनडे में भारत की तरफ से रवीन्द्र जडेजा की 87 रनों की पारी भी भारत की हाल को नहीं टाल सकी। अंतिम बल्लेबाज के रूप में जडेजा ही आउट हुए। सुरेश रैना को 'मैन ऑफ द सीरीज' घोषित किया गया। 
 
'मैन ऑफ द मैच' इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपने ही शहर में 113 रनों की शानदार पारी खेली,‍ जिससे इंग्लैंड टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने की चुनौती स्वीकार करते हुए 7 विकेट खोकर 294 रन बनाने में सफल रहा था लेकिन भारतीय पारी 48.4 ओवर में 253 रनों पर ही सिमट गई।  
 
भारत ने अजिंक्य रहाणे 0, शिखर धवन 31, विराट कोहली 13, सुरेश रैना 18, अंबाति रायुडु 53, महेन्द्र सिंह धोनी 29, अश्विन 16, भुवनेश्वर कुमार 1, मोहम्मद शमी 0 और रवींद्र जडेजा (87) के गंवाए। 
 
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स  तीन विकेट हासिल किए, जबकि एंडरसन, मोईन अली और फिन 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। भारत इंग्लैंड का आखिरी मैच टी20 के रूप में खेलेगा। यह मैच 7 सितम्बर को बर्मिंघम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
 
 
इंग्लैंड के बड़े स्कोर में जो रूट के शतक (113), जोस बटलर (49) की तेज़ पारी, कप्तान कुक के 46 रनों के अलावा अंतिम ओवरों में बेन स्टोक्स (33) की पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी 52 रनों पर दो विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। 

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के पांचवें और अंतिम मैच में सिक्के की उछाल में बाजी मारी और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।




India England ODI

इस मैच के लिए टीम में शामिल किए गए उमेश यादव ने टीम को जल्द ही सफलता दिलावाई। यादव ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स को 4 रनों के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया। इस समय इंग्लैंड का स्कोर 23 रन था। 

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने मोइन अली का महत्वपूर्ण विकेट भारत की झोली में डाला। मोइन अली पारी के सातवें ओवर में एक बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में थर्डमैन बाउंड्री पर उमेश यादव को कैच थमा बैठे। मोइन ने 9 रन बनाए। सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 39/2 था। 

39/2 के स्कोर से कप्तान एलिस्टियर कुक और जो रूट ने तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी निभाई। कुक एक बार फिर अपने अर्धशतक के करीब आकर चूक गए। 46 रनों के निजी स्कोर पर वे सुरेश रैना का शिकार बने। जिस समय कुक आउट हुए, उस समय इंग्लैंड का स्कोर 20 ओवरों में 91/3 था। 

इयॉन मोर्गन की स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कमजोरी एक बार फिर सामने आई और वे 14 रन बनाकर रविचंद्र अश्विन का शिकार बन गए। 
 
इसके बाद इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जो रूट ने जोस बटलर के साथ पांचवें विकेट के लिए तेज़ी से शतकीय साझेदारी निभाई। रूट ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया और अपनी टीम को मजबूती दी। दूसरे छोर पर बटलर ने भी अच्छे 'हाथ' दिखाए। बटलर ने पारी के 38वें ओवर में अश्विन को दो चौके और छक्का लगाकर कुल 15 रन बटोरे। 38 ओवरों के बाद इंग्लैंड का स्कोर 185/4 था। 

बटलर बदकिस्तम रहे कि 49 रन पर रन आउट हो गए, लेकिन रूट ने अपना शतक पूरा किया। रूट ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ रन बनाते हुए अपना शतक पूरा किया।

रूट ने मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट होने से पहले 110 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्कों के साथ 113 रन बनाए। रूट और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 108 रन जोड़कर इंग्लैंड को मजबूत किया। 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 253/6 था।