मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia Test Series, VVS Laxman
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2017 (19:10 IST)

लक्ष्मण बोले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ पर प्रतिबंध लगे

लक्ष्मण बोले, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ पर प्रतिबंध लगे - India Australia Test Series, VVS Laxman
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान डीआरएस को लेकर एक विवाद में फंस गए हैं और इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि स्मिथ पर प्रतिबंध लगना चाहिए। 
        
ऑस्ट्रेलिया यह मैच 75 रन से हार गया और चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हो गई है। मामला मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर का है। तेज गेंदबाज उमेश यादव की इस ओवर की तीसरी गेंद नीची रही और स्टम्प्स के सामने स्मिथ के पैड से जा टकराई। भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर नाइजेल लोंग ने अपनी उंगली उठा दी। 
        
स्मिथ पगबाधा आउट होने पर डीआरएस को लेने पर असमंजस में पड़ गए। उन्होंने अपने जोड़ीदार पीटर हैंड्सकोंब से बात करने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम की ओर देखा। मानो वह वहां से कोई इशारा मांग रहे हों कि डीआरएस लिया जाए या न लिया जाए। इसी बीच भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा स्मिथ के ठीक सामने आ गए और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस पर आपत्ति जताई।
       
अंपायर लोंग अपनी जगह से तेजी से आगे आए और उन्होंने स्मिथ की तरफ हाथ हिलाते हुए उन्हें रोक दिया। यह पूरी तरह नियमों के खिलाफ था क्योंकि डीआरएस में आप कोई बाहरी मदद नहीं ले सकते हैं। स्मिथ को फिर पैवेलियन लौटना पड़ा। कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण ने स्मिथ के इस रवैए की खासी आलोचना की। 
         
चायकाल के दौरान के कार्यक्रम में लक्ष्मण ने तो यहां तक कह डाला कि मैच रेफरी क्रिस ब्राड को इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और स्मिथ पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। लक्ष्मण ने कहा एक कप्तान को ऐसा करना शोभा नहीं देता है। यह पूरी तरह खेल भावना के खिलाफ है। इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि क्या स्मिथ ने पहले भी डीआरएस का इस्तेमाल करते समय ऐसा कुछ किया है और अपने ड्रेसिंग रूम की मदद ली है। यदि उन्हें छोड़ा जाता है तो इसका गलत संदेश जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
प्रायोजक चुनने की प्रक्रिया से विनोद राय संतुष्ट