मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia test
Written By
Last Modified: मेलबर्न , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (15:18 IST)

विराट और रहाणे के शतक से भारत मजबूत

विराट और रहाणे के शतक से भारत मजबूत - India Australia test
मेलबर्न। विराट कोहली (169) और अजिंक्य रहाणे (147) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आठ विकेट खोकर 462 रन बना लिए हैं। 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद किसी भी हालत में मैच जीतने के मकसद से खेल रही टीम इंडिया हालांकि अभी भी पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 68 रन पीछे है। 
 
तीसरे दिन का खेल सीरीज में तीसरा शतक जमाने वाले विराट और अजिंक्य रहाणे के नाम रहा। इन दोनों बल्लेबाजों ने किसी भी कंगारू गेंदबाज को नहीं बख्शा और मैदान के चारों ओर जमकर शॉट लगाए।
 
इससे पहले भारत ने कल के एक विकेट के नुकसान पर 108 रनों से आगे दिन के खेल की शुरुआत की और दूसरी ही गेंद पर चेतेश्वर पुजारा (25) रेयान हैरिस की गेंद पर विकेटकीपर हैडिन को कैच थमा बैठे।
 
इसके बाद सीरीज में चौथी बार 50 से अधिक रन बनाने वाले ओपनर मुरली विजय को भी वॉटसन ने मार्श के हाथों कैच करा पैवेलियन भेज दिया। उन्होंने सात चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली।
 
विजय के बाद दिन के दोनों शतकवीर विराट और रहाणे की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए शानदार 262 रनों की साझेदारी की और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। 
 
स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने रहाणे को पगबाधा आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। आउट होने से पहले रहाणे ने 171 गेंदों पर 21 चौकों की मदद से 147 रनों की लाजवाब पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा शतक है। लियोन ने अपने अगले ही ओवर में पर्दापण टेस्ट खेल रहे लोकेश राहुल को हेजलवुड के हाथों कैच करा अपना शिकार बनाया। लोकेश मात्र तीन रन ही बना सके।      
 
चोट से ऊबरकर वापसी कर रहे तेज गेंदबाज रेयान हैरिस ने अपने लगातार ओवरों में कप्तान धोनी (11) और अश्विन (शून्‍य) को आउट कर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं और लग रहा था कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही भारत की पहली पारी खत्म हो जाएगी।     
 
हालांकि विराट और मोहम्मद शमी (नाबाद 9 रन) ने स्थिति को संभाल लिया, लेकिन दिन की अंतिम गेंद पर विराट दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से जानसन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे। अपनी 169 रनों की पारी में उन्होंने 18 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक रेयान हैरिस ने सर्वाधिक चार फिर नाथन लियोन ने दो विकेट झटके हैं। वहीं जानसन और वॉटसन को एक-एक विकेट मिला।      
 
रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुके इस टेस्ट में अभी दो दिन बचे हैं, जिसमें चौथे दिन का खेल निर्णायक साबित होगा। (वार्ता)