गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia test
Written By
Last Updated :मेलबोर्न , रविवार, 28 दिसंबर 2014 (13:02 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का तीसरा दिन...

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का तीसरा दिन... - India Australia test
मेलबोर्न। विराट कोहली (169) और अजिंक्य रहाणे (147) की शानदार पारियों की मदद से टीम इंडिया ने रविवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन आठ विकेट पर 462 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 530 रन बनाए थे और इस तरह से भारत अब भी उससे 68 रन पीछे है।
 
आज सुबह भारत ने एक विकेट पर 108 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लंच तक मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने इस सत्र में 2 विकेट गंवाए। लंच से चाय तक कोहली और रहाणे ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जमकर सबक सिखाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस सत्र में अपने अपने शतक भी पूरे किए। इस सत्र में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला।
 
तीसरे और अंतिम सत्र में मेजबान टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर मैच में वापसी की और टीम इंडिया के पांच विकेट हासिल किए। रहाणे और कोहली ने चौथे विकेट के लिए 262 रन जौड़े। रहाणे को नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जबकि कोहली अंतिम ओवर में जॉनसन की गेंद पर ब्रेड हैडिन को कैच दे बैठे। मैच से जुड़ी हर जानकारी...

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का स्कोरकार्ड
अंतिम ओवर में विराट कोहली (169) आउट, दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 462/8
* टीम इंडिया का सातवां विकेट गिरा, अश्विन आउट।
* विराट कोहली ने पूरे किए 150 रन। 
* टीम इंडिया को छठा झटका, धोनी 11 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।
* टीम इंडिया का पांचवां विकेट गिरा, राहुल लोकेश आउट।
* नाथन लायल ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता।
* टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, रहाणे (147) रन बनाकर आउट
चाय तक टीम इंडिया स्कोर तीन विकेट पर 336 रन।
* रहाणे के बाद कोहली ने भी बनाया शतक। 
* विराट कोहली भी शतक के करीब।
अजिंक्य रहाणे के टेस्ट करियर का तीसरा शतक। 
* कोहली-रहाणे के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेअसर, टीम इंडिया का स्कोर 300 के पार।
* रहाणे और कोहली ने चौथे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की।
* अजिंक्य रहाणे ने पूरा किया अर्धशतक।


* विराट कोहली का अर्धशतक।
* लंच तक टीम इंडिया का कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
* विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाला।
* मुरली विजय भी 68 रन बनाकर शेन वॉटसन की गेंद पर शेन मार्स को कैच दे बैठे।
* भारत का दूसरा विकेट चेतेश्वर पुजारा के रुप में गिरा। पुजारा को हैरिस ने हैडिन के हाथों झिलवाया। 
* खेल के तीसरे दिन भारत की खराब शुरुआत।