गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Live : India Australia Indore ODI India-Australia score
Written By
Last Updated :इंदौर , रविवार, 24 सितम्बर 2017 (22:14 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया इंदौर वन-डे हाइलाइट्‍स

भारत-ऑस्ट्रेलिया इंदौर वन-डे हाइलाइट्‍स - Live :   India Australia Indore ODI India-Australia  score
इंदौर। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (78) और ओपनरों अजिंक्या रहाणे (70) तथा रोहित शर्मा (71) के शानदार अर्द्धशतकों से भारत ने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में रविवार को पांच विकेट से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बनाने के साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में नंबर वन रैंकिंग भी हासिल कर ली।
 
भारत ने आरोन फिंच 124 रन के दम पर विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 6 विकेट पर 293 रन पर रोकने के बाद रहाणे, रोहित और पांड्या के अर्द्धशतकीय प्रहारों से 47.5 ओवर में पांच विकेट पर 
294  रन बनाकर बेहतरीन जीत हासिल कर ली।
 
भारत ने इस जीत और 3-0 की बढ़त बनाने के साथ ही दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़कर एकदिवसीय रैंकिंग में नंम्बर एक स्थान हासिल कर लिया। भारत अब टेस्ट के बाद वनडे में भी नंबर वन बन गया है। भारत के अब 120 अंक हो गए हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के 119 अंक हैं।  भारत ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे सीरीज में लगातार तीन वनडे जीतने का कारनामा कर दिखाया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी घरेलू वनडे सीरीज भी जीत ली है।

मैच के हाईलाइट्‍स
 
 * भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया 
* टीम इंडिया ने इंदौर में जीती सीरीज 
* भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 7 रन 
* भारत का पांचवां विकेट गिरा  
* हार्दिक पांड्‍या आउट  
* भारत को जीत के लिए 29 बॉलों पर चाहिए 11 रन
* भारत का स्कोर 39 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 235 रन 
* 45 गेंदों पर बनाए 50 रन
* हार्दिक पांड्‍या का अर्द्धशतक 
* 43 रनों पर खेल रहे थे हार्दिक पांड्‍या 
* स्मिथ ने छोड़ा हार्दिक पांड्‍या का कैच 
* 35.2 ओवरों में भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 206 रन 
* केदार जाधव 2 रन बनाकर आउट 
* भारत का चौथा विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 34.3 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन 
* विराट कोहली 28 रन पर आउट 
* भारत का तीसरा विकेट गिरा
* भारत का स्कोर 34 ओवरों के बाद 2 विकेट 202 रन 
* पांड्‍या 29 और कोहली 28 रन बनाकर क्रीज पर
* हार्दिक पांड्‍या और विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर 
* 28 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 180
* 27 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 172 रन
* कमिन्स ने लिया रहाणे का विकेट
* भारत का स्कोर 23.3 ओवरों में 2 विकेट पर 147 रन 
* अंजिक्य रहाणे 70 रन बनाकर आउट 
* भारत का दूसरा विकेट गिरा 
* भारत का पहला विकेट गिरा 
* रोहित शर्मा 78 रन पर आउट 
* भारत का स्कोर 21.4 ओवरों के बाद 1 विकेट खोकर 139 रन
* 21 ओवर बाद भारत का 134 रन 
* रोहित 71 और रहाणे 59 के साथ क्रीज पर
* भारत का स्कोर 17.2 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 120 रन 
* रहाणे का अर्द्धशतक, 50 गेंदों पर बनाए 50 रन
* रोहित शर्मा 57 और रोहित शर्मा 40 रन पर क्रीज पर 
* रोहित और रहाणे ने 91 गेंदों पर बनाए 100 रन 
* भारत का स्कोर 15 ओवर में 100 रन 
* भारत का स्कोर 13 ओवरों के बाद बिना कोई विकेट खोए 84 रन
* 42 गेंदों पर बनाए 50 रन 
* रोहित शर्मा का अर्द्धशतक 
* रोहित शर्मा 38 और रहाणे 14 रन बनाकर क्रीज पर 
* नौ ओवरों के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 55 रन
* भारत ने बिना कोई विकेट खोए बनाए 7 रन
* अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा मैदान पर 


* ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 293 रन बनाए 
* भारत को जीत के लिए मिला 294 का लक्ष्य 
* पीटर हैंड्सकॉम्ब आउट 
* ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
* ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा 
* ट्रेविस हेड 4 रन बनाकर आउट 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44 ओवर में चार विकेट पर 255 रन। 
* चहल ने मैक्सवेल को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका। 
* कुलदीप यादव ने कप्तान स्मिथ को बुमराह के हाथों झिलवाया।  
* हालांकि स्टेडियम में प्रवेश 11 बजे से दिया गया। 
* मैच के चार घंटे पहले से स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक।
* कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को दूसरी सफलता। इस समय भारत का स्कोर 38 ओवर में 224 रन था। 
* फिंच 124 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा।
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33.3 ओवर में 204 रन।
* फिंच का भारत के खिलाफ यह दूसरा शतक।
* एरोन फिंच का शानदार शतक, कप्तान स्मिथ भी अर्धशतक के करीब। 
* फिंच और स्मिथ में शतकीय साझेदारी।
* फिंच और स्मिथ में अर्धशतकीय साझेदारी, 26 ओवर में 137/1।
* एरोन फिंच का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21 ओवर में एक विकेट पर 110 रन। 
* फिंच ने स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को 100 के पार पहुंचाया।
* उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13.3 गेंद में 70 रन था। 
* हार्दिक पांड्या ने दिलाई भारत को पहली सफलता। 
* ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, वॉर्नर 42 रन बनाकर आउट।
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10.2 ओवर में 50 रन।
* फिंच और वॉर्नर में अर्धशतकीय साझेदारी। 
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 ओवर में 19 रन। 
* भारत के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला। 
* ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत फिंच और वॉर्नर ने की। 
* मैथ्यू वेड और कार्टराइट के स्थान पर एरोन फिंच और हैंडस्कोब टीम में शामिल।  
* टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं।
* पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की उम्मीद। 
* भारत पांच मैंचों की श्रंखला में 3-0 से आगे। 
* हालांकि स्टेडियम में प्रवेश 11 बजे से दिया गया। 
* मैच के चार घंटे पहले से स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक।
* क्रिकेट खिलाड़ियों को देखने उमड़ी भीड़। 
* मैच को लेकर मैदान के बाहर भी जबरदस्त माहौल। 
ये भी पढ़ें
बलात्कार मामले में मनोज पांडे की पत्नी भी गिरफ्तार