शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Australia Chennai ODI
Written By
Last Updated :चेन्नई , सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (00:48 IST)

चेन्नई वनडे मैच के हाईलाइट्‍स

चेन्नई वनडे मैच के हाईलाइट्‍स - India Australia Chennai ODI
चेन्नई। भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत पहले वनडे मैच में  ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन वह 21 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सका। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 281 रन बनाए थे। बारिश के कारण यह मैच दो बार रोकना पड़ा। मैच के हाईलाइट्‍स... 

मैच का स्कोरकार्ड

भारत ने पहला वनडे मैच 26 रन से जीता
* ऑस्ट्रेलिया की टीम 21 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी
* भारत की तरफ से चहल ने 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्‍या, कुलदीप यादव 2-2 विकेट लेने में सफल रहे  
* दूसरा वनडे मैच 21 सितम्बर को कोलकाता में खेला जाएगा
* पांच वनडे मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे 

ऑस्ट्रेलिया का नौंवा विकेट पैवेलियन लौटा... 
* कुल्टर नील (2) ने भुवनेश्वर की गेंद पर केदार के हाथों में सीधा कैच सौंपा
* यह इतना आसान कैच था कि केदार को अपनी जगह से हिलने की जरूरत भी न पड़ी
* 19.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट खोकर 127 रन
* 10 गेंद का खेल बाकी है और ऑस्ट्रेलिया जीत से 37 रन दूर है 

पैट कमिंस आउट, ऑस्ट्रेलिया ने आठवां विकेट खोया.. 
* चहल ने भारत को एक और कामयाबी दिलवाई
* पैट कमिंस 9 रन पर चहल की गेंद पर बुमराह को कैच थमा बैठे
* 17.1 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट खोकर 109 रन
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 23 गेंदों पर 55 रनों की जरूरत है 
 
ऑस्ट्रेलिया हार के कगार पर...सातवां विकेट गिरा
* ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड (9) का विकेट गंवाया
* चहल की गेंद पर धोनी ने वेड को स्टंप आउट किया
* ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के 72 रनों की जरूरत और 33 गेंद बाकी हैं 

ऑस्ट्रेलिया ने छठा विकेट गंवाया...
* कुलदीप यादव की गेंद पर स्टोनिस 3 रन पर आउट
* 12.3 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 76 रनों के कुल स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुका है
 
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट मैक्सवेल के रूप में आउट...
* चहल की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मैक्सवेल मनीष पांडे के हाथों लपके गए
* मैक्सवेल ने 38 रनों की तेज पारी खेली
* ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 76 रन
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 54 गेंदों में 88 रनों की जरूरत 

* ग्लैन मैक्सवेल ने लगातार लगाए तीन छक्के
* कुलदीप यादव का 11वां ओवर महंगा साबित हुआ
* मैक्सवेल ने इस ओवर में तीन छक्के और एक चौके की मदद से लिए 22 रन

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा...
* डेविड वॉर्नर 25 रन पर आउट...भारत को बड़ी कामयाबी
* कुलदीप यादव की गेंद पर वॉर्नर को धोनी ने लपका
* 8 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट खोकर 35 रन
* ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 78 गेंद पर 129 रनों की आवश्यकता है
 
ऑस्ट्रेलिया गहरे संकट में...तीसरा विकेट आउट.. 
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट ट्रेविस हेड (5) का गंवाया
हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर ट्रेविस का कैच धोनी ने लपका
 

भारत को दूसरी बड़ी सफलता... कप्तान स्मिथ आउट
* हार्दिक पांड्‍या की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में स्मिथ आउट
* जसप्रीत बुमराह ने स्मिथ (1) का असंभव कैच लपका
*  5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट खोकर 20 रन
 
भारत को पहली सफलता...
* हिल्टन कार्टराइट को बुमराह ने 1 रन पर बोल्ड किया
* 3.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट खोकर 15 रन

* क्रिकेटप्रेमियों के लिए खुश खबर... मैच प्रारंभ
* ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत डेविड वॉर्नर और हिल्टन ने की
* हिल्टन आज चेन्नई में अपना पदार्पण मैच खेल रहे हैं
*  जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में केवल 2 रन 
* ऑस्ट्रेलिया को मिला नया लक्ष्य
 
* ऑस्ट्रेलिया को मिला नया लक्ष्य
* डकवर्थ लुईस नियम के तहत मिला नया टारगेट
* ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रन बनाने का लक्ष्य
* चेन्नई में फिलहाल बारिश बंद हो गई है लेकिन खेल प्रारंभ नहीं हुआ
* मैदान पर कवर्स हटा दिए गए हैं और खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं

* ऑस्ट्रेलिया को 37 ओवर में 238 रनों का लक्ष्य 
* बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को मिला नया लक्ष्य
* बारिश बंद हो चुकी थी और खेल का रोमांच प्रारंभ होने वाला ही था कि फिर से पानी आ गया
* चेन्नई में इस वक्त बहुत तेज बारिश शुरू हो गई है और पिच पर कवर्स लगा दिए गए हैं
* पूरे मैदान को कवर्स से ढकने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है
* टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने साथियों के साथ मस्ती के मूड में मैदान पर 

* बारिश के कारण मैच में विलंब
* ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू होते ही गिरा पानी 
* भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर बनाए 281 रन 
 
* भारत का स्कोर 49.4 ओवर में 7 विकेट 277 रन
* फॉक्नर ने लिया धोनी का विकेट
* धोनी 79 रन बनाकर आउट 
* भारत का सातवां विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 46.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 242 रन
 
* धोनी ने 75 गेंदों पर बनाए 50 रन 
* धोनी का सौवां अर्द्धशतक 
* पांड्‍या को एडम ने फॉक्नर के हाथों कैच आउट करवाया 
* भारत का स्कोर 40.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन 
* पांड्‍या 83 रन बनाकर आउट 
* भारत का छठा विकेट गिरा 
* भारत का स्कोर 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 
 
* पांड्‍या 77 और धोनी 36 रन बनाकर क्रीज पर 
* भारत का स्कोर 36.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 165 रन
* पांड्‍या ने 48 गेंदों पर बनाए 51 रन 
* हार्दिक पांड्‍या का अर्द्धशतक 
* धोनी 24 और पांड्‍या 30 रन के साथ क्रीज पर 
* धोनी और पांड्‍या के बीच अर्द्धशतकीय पारी 
* भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 87 रन
 
* भारत का पांचवां विकेट गिरा 
* केदार जाधव 40 रन बनाकर आउट 
* रोहित ने मनीष पांडे के साथ चौथे विकेट अर्धशतकीय साझेदारी की। 
* स्टोइनिस ने रोहित को नाइल के हाथों झिलवाया। 
* भारत का चौथा विकेट गिरा, रोहित शर्मा 28 रन बनाकर आउट।
* भारत का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट पर 41 रन। 
* रोहित शर्मा और केदार जाधव ने भारत की पारी को संभाला।

* भारत का स्कोर 5.3 ओवर में तीन विकेट पर 11 रन। 
* भारत की बेहद खराब शुरुआत, मनीष पांडे भी नाइल की गेंद पर बगैर खाता खोले आउट। 
* नाइस ने कोहली को मैक्सवेल के हाथों झिलवाकर भारत को दिलाई बड़ी सफलता। 
* भारत का दूसरा विकेट भी गिरा, कोहली बगैर खाता खोले आउट। 
* भारत का स्कोर 3.3 ओवर में 11/1 
 
* मैच के चौथे ओवर में नाइल ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई पहली सफलता। 
* भारत का पहला विकेट गिरा, रहाणे आउट
* ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत पेट कमिंस ने की। 
* रोहित और रहाणे ने की भारत के लिए पारी की शुरुआत। 
* रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे करेंगे भारत के लिए पारी की शुरुआत।