शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A, Banladesh A, 3 days match
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2015 (16:30 IST)

बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ नजरें धवन और जडेजा पर

बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ नजरें धवन और जडेजा पर - India A, Banladesh A, 3 days match
बेंगलुरु। भारत 'ए' और बांग्लादेश 'ए' के बीच रविवार से यहां शुरू हो रहे 3 दिवसीय मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी फिटनेस साबित करने के इरादे से उतरेंगे जबकि भारतीय टीम से बाहर चल  रहे रवीन्द्र जडेजा अगले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला से पूर्व इस मैच में अच्छा  प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार 2 मैचों में शतक के साथ अच्छी फॉर्म में चल रहे धवन के हाथ में गाले टेस्ट के दौरान फ्रैक्चर हो गया था जिसके कारण वे श्रीलंका के खिलाफ बाकी श्रृंखला में हिस्सा नहीं ले पाए।
 
चोट से उबरने के बाद राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे धवन रविवार को जब यहां मेहमान टीम के खिलाफ भारत 'ए' की अगुआई करने उतरेंगे, तो उनके पास मैच हालात में अपनी फिटनेस को परखने का अच्छा मौका होगा।
 
बड़ा स्कोर बनाने से अधिक धवन की नजरें क्रीज पर अधिक समय बिताने पर टिकी होंगी जिससे कि यह पता चल सके कि बल्लेबाजी करते हुए उन्हें असहजता तो महसूस नहीं हो रही।
 
रुबेल हुसैन और अल अमीन हुसैन जैसे गेंदबाजों का सामना करने से उन्हें 2 अक्टूबर को धर्मशाला में टी-20 के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला की अच्छी तैयारी का मौका मिलेगा।
 
एक  समय महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे जडेजा के लिए यह बड़ी परीक्षा  होगी, क्योंकि चयनकर्ताओं ने उन्हें अब सभी प्रारूपों की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
 
जडेजा को टी-20 मैचों और पहले 3 वनडे मैचों की टीम में जगह नहीं मिली है जिससे चयनकर्ताओं ने उन्हें स्पष्ट संकेत दे दिया है कि अगर उन्हें दोबारा राष्ट्रीय सीनियर टीम में चयन के लिए दावेदारी पेश करनी है, तो अपने खेल में सुधार करना होगा।
 
टेस्ट टीम में जडेजा के जगह बनाने की संभावना काफी कम है लेकिन इस 3 दिवसीय मैच से उन्हें संदीप पाटिल की अगुआई वाली चयन समिति को प्रभावित करने का मौका मिलेगा जिससे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 72 दिन चलने वाली घरेलू श्रृंखला में उनके लिए कोई मौका बन सके।
 
जडेजा अगर यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं और अक्षर पटेल प्रभावित करने में नाकाम रहते हैं तो सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर के लिए संभवतः मौका बन सकता है।
 
इसके अलावा वरुण आरोन और नमन ओझा भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। विराट कोहली तेज गेंदबाजों पर जोर देते रहे हैं और ऐसे में आरोन भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं लेकिन वे तेज गति से गेंदबाजी करने के अलावा प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। वे विकेट हासिल करने वाली अधिक गेंद फेंकने में नाकाम रहे हैं लेकिन बांग्लादेश 'ए' के खिलाफ खुद को साबित करना चाहेंगे।
 
एसएससी में श्रीलंका के खिलाफ दोनों पारियों में नमन ने अच्छी शुरुआत की लेकिन दोनों बार खराब शॉट खेलकर पैवेलियन लौटे। नियमित टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा पर अगर उन्हें दबाव बनाना है तो रविवार से शुरू हो रहे मैच में शतक जड़ना होगा।
 
अगली पीढ़ी के बल्लेबाजों में 2 सबसे प्रतिभावान खिलाड़ी करुण नायर और श्रेयष अय्यर के पास एक बार फिर छाप छोड़ने का मौका होगा।
 
मैसूर में पहले प्रथम श्रेणी मैच में रणजी ट्रॉफी चैंपियन कर्नाटक के खिलाफ शिकस्त के बाद बांग्लादेश 'ए' की टीम इस मैच में वापसी करके माकूल जवाब देना चाहेगी। (भाषा)