गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. icc, Pakistan, Salman butt, match fixing, PCB
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 अप्रैल 2015 (15:09 IST)

आईसीसी के सामने बट का पक्ष रखने की सोच रहा है पीसीबी

आईसीसी के सामने बट का पक्ष रखने की सोच रहा है पीसीबी - icc, Pakistan, Salman butt, match fixing, PCB
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रतिबंधित क्रिकेटर सलमान बट का पक्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के सामने रखने पर विचार कर रहा है।
पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि पूर्व टेस्ट कप्तान ने कहा है कि वह बोर्ड की सारी शर्तें मानने को तैयार है ताकि 5 साल के प्रतिबंध में रियायत के लिए वह आईसीसी के समक्ष उनका पक्ष रख सके।
 
उन्होंने कहा कि हमने उससे बात की है और लगता है कि बट ने सबक सीख लिया है। उसने अपना गुनाह कबूल किया है, जो भ्रष्ट खिलाड़ियों के रिहैबिलिटेशन के लिए आईसीसी प्रोटोकॉल के अनुरूप है। खान ने कहा कि उन्होंने साफतौर पर बट से कह दिया है कि उसे आईसीसी प्रोटोकॉल के तहत लोगों को मैच फिक्सिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराना होगा।
 
मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पर आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल ने 2011 की शुरुआत में 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। उन्हें 2010 के आखिर में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। (भाषा)