शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC Champions Trophy, India, Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 28 मई 2017 (20:33 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने तोड़ा था भारत का सपना

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने तोड़ा था भारत का सपना - ICC Champions Trophy, India, Pakistan
नई दिल्ली। भारत ने आईसीसी विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर हमेशा अपनी बादशाहत कायम रखी लेकिन वर्ष 2004 में खेली गई चौथी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत को पराजित कर टीम इंडिया का खिताब बचाने का सपना तोड़ दिया था।
 
भारत 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से विजेता रहा था लेकिन 2004 में उसे पाकिस्तान ने ग्रुप चरण में ही बाहर होने पर विवश कर दिया। भारत इससे पहले कभी आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान से नहीं हारा था। 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर खिताब हासिल किया था। 
 
यह टूर्नामेंट भी पिछले फॉर्मेट की तरह खेला गया और 12 टीमों को 3-3 के 4 ग्रुपों में बांटा गया। ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें अपने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थीं।
 
भारत को ग्रुप सी में पाकिस्तान और कन्या के साथ रखा गया था। भारत ने अपने पहले मुकाबले में केन्या को आसानी से 98 रन से पराजित कर दिया था। कप्तान सौरव गांगुली ने 124 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 90 रन और वीवीएस लक्ष्मण ने 99 गेंदों में 8 चौकों के सहारे 79 रन बनाए। 
 
भारत ने 4 विकेट पर 290 रन का मजबूत स्कोर बनाकर केन्या को 7 विकेट पर 192 रन पर थाम लिया। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 33 रनों पर 3 विकेट और ऑलराउंडर इरफान पठान ने 11 रनों पर 2 विकेट लिए। कप्तान गांगुली 'मैन ऑफ द मैच' रहे।
 
टीम इंडिया की अगली टक्कर पाकिस्तान से थी और पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीत लिया। भारत ने 49.5 ओवरों में 200 रन बनाए। राहुल द्रविड़ ने 67 और अजीत आगरकर ने 47 रनों की पारी खेली। गांगुली और युवराज सिंह खाता खोले बिना आउट हुए। नावेद उल हसन और शोएब अख्तर ने 4-4 विकेट लिए।
 
इरफान पठान ने पाकिस्तान के शुरुआती 3 विकेट 27 रन तक निकालकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया लेकिन यूसुफ योहाना ने नाबाद 81 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। इस हार के साथ भारत का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया।
 
सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट और वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराकर 25 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद जाकर कोई आईसीसी खिताब अपने नाम किया। वेस्टइंडीज ने 1975 और 1979 में विश्व कप जीते थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय गेंदबाजी के कहर के आगे न्यूजीलैंड 189 पर ढेर