गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ICC
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (12:55 IST)

आईसीसी शुरू करेगा ‘नेट गेंदबाज’ कार्यक्रम

आईसीसी शुरू करेगा ‘नेट गेंदबाज’ कार्यक्रम - ICC
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में विश्व कप क्रिकेट शुरू होने में करीब 100 दिन बचे हैं और आयोजक बुधवार से ब्रिसबेन स्थित एलेन बॉर्डर फील्ड पर आधिकारिक ‘नेट गेंदबाज’ कार्यक्रम शुरू करेंगे।
 
टूर्नामेंट में 1,500 नेट गेंदबाजों की जरूरत है और संभावितों का चयन मैथ्यू हेडन अपनी पारखी नजरों से करेंगे।
 
आमतौर पर ये नेट गेंदबाज उच्चस्तरीय क्लब क्रिकेट से लिए जाते हैं और विश्व कप टीमों को टूर्नामेंट के दौरान अभ्यास में मदद करते हैं।
 
विश्व कप 2015 में 14 देश फरवरी मार्च में 44 दिन के भीतर 49 मैच खेलेंगे। (भाषा)