गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hashim Amla, Ryley Rosou, South Africa
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 जनवरी 2015 (12:39 IST)

अमला, रोसोयू के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका

अमला, रोसोयू के शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका - Hashim Amla, Ryley Rosou, South Africa
सेंचुरियन। हाशिम अमला और रिली रोसोयू के शतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 5वें और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को वेस्टइंडीज को 131 रन से हरा दिया।

अमला ने 133 रन बनाए जबकि रोसोयू ने 132 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका ने बारिश के कारण 42 ओवर तक सीमित मैच में 5 विकेट पर 361 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 230 रन पर आउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज वेन परनेल ने 42 रन देकर 4 विकेट लिए। इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला 4-1 से जीत ली।

अमला और रोसोयू ने वेस्टइंडीज की कमजोर गेंदबाजी का पूरा फायदा उठाते हुए तीसरे विकेट के लिए 247 रन की साझेदारी करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों ने जोहानसबर्ग में दूसरे मैच में भी शतक जमाया था जिसके बाद एबी डिविलियर्स ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

अमला ने अपनी 105 गेंदों की पारी में 11 चौके और 6 छक्के लगाए, वहीं रोसोयू ने 83 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 8 छक्के जड़े। (भाषा)