गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Haroon Logart
Written By
Last Updated :जोहानसबर्ग , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (21:31 IST)

टीम के चयन में हस्तक्षेप संबंधी खबरें बकवास : लोगार्ट

टीम के चयन में हस्तक्षेप संबंधी खबरें बकवास : लोगार्ट - Haroon Logart
जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारून लोगार्ट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टीम चयन में हस्तक्षेप करने संबंधी खबरों का खंडन करते हुए इसे बकवास बताया है।
 
सेमीफाइनल मैच के लिए टीम का चयन होने के बाद वर्नोन फिलेंडर के रूप में एक और अश्वेत खिलाड़ी को टीम में शामिल करने संबंधी रिपोर्ट से इंकार करते हुए लोगार्ट ने कहा कि मीडिया में आ रही खबरें बिलकुल बकवास हैं कि मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका के अंतिम एकादश की घोषणा होने के बाद टीम के कोच रसेल डोमिगो को देर रात टीम में परिवर्तन करने का संदेश दिया था।
 
लोगार्ट ने कहा कि यह बकवास रिपोर्ट है और मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैंने कोच को ऐसा कोई भी एसएमएस, वाट्सऐप या बीबीएम संदेश नहीं भेजा था और मैं भला ऐसा क्यों करूंगा?  जब मुझे यह पता है कि टीम की घोषणा हो चुकी है।
 
उन्होंने कहा कि हमारी नीति गलत मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देने की नहीं है लेकिन विश्व कप से  टीम के बाहर होने के बाद इस खबर से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट और खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा खराब हुई  है इसलिए मैं इस मामले में जवाब देना जरूरी समझता हूं। ऐसी झूठी खबरें वास्तव में बहुत  दुखदायी हैं।
 
विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नजदीकी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हारकर बाहर हो जाने के  बाद ‘बील्ड’ नामक पत्रिका ने आरोप लगाया था कि आखिरी समय में मैनेजमेंट के निर्देश पर काइल एबॉट की जगह अश्वेत खिलाड़ी वर्नोन फिलेंडर को टीम में शामिल किया गया था। (वार्ता)