गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harbhajan Singh
Written By
Last Modified: कोलकाता , रविवार, 7 जून 2015 (20:15 IST)

हरभजन बोले, मेरी भूमिका में बदलाव नहीं

हरभजन बोले, मेरी भूमिका में बदलाव नहीं - Harbhajan Singh
कोलकाता। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी श्रृंखला में अपनी वापसी को सही साबित करने के लिए बेताब भारत दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रविवार को कहा कि भारतीय टीम में उनकी भूमिका वही होगी जो आज से पांच-सात साल पहले थी, जब वह गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा थे।
 
टीम की ढाका रवानगी की पूर्व संध्या पर हरभजन ने कहा, मेरी भूमिका आज भी वही है जो आज से पांच-सात साल पहले थी। सभी गेंदबाजों को एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत होती है। जब बात लक्ष्य को लेकर होती है तो यह वैसे ही था जब मैं अनिल कुंबले या अमित मिश्रा के साथ खेल रहा था। इसका मतलब जीत के लिए एक-दूसरे की मदद से है। 
 
दो साल बाद वापसी करने पर जब उनसे नए और हरभजन में अंतर पूछा गया तो तुरंत जवाब देते हुए कहा आपको कोई अंतर दिख रहा है क्या? कोई अंतर नहीं है। भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में तीसरे स्थान पर काबिज भज्जी ने फिर इस बात पर बल दिया कि उनको हमेशा इस बात का विश्वास था कि वे टीम में वापसी करेंगे।
 
टर्बनेटर ने कहा, मैं पिछले दो सालों से टीम से बाहर था लेकिन यह बात हमेशा मेरे दिमाग थी कि मैं वापसी करूंगा। मुझे जब भी जिस स्तर पर मौका मिला है मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है। वापसी की बात हमेशा मेरे दिमाग में थी इसी के लिए मैं क्रिकेट खेल रहा था।

आर. अश्विन के साथ उनकी जोड़ी के बारे में भज्जी ने कहा, हमारा मुख्य काम टीम को जीत दिलाना है और उसके साथ खेलना और गेंदबाजी करना हमेशा अच्छा रहेगा। हम दोनों भारतीय टीम की जीत के लिए खेलेंगे। इसलिए हम लोग एक टीम के रूप में जा रहे हैं और जीत सुनिश्चित करने के लिए हमें एक-दूसरे को सहयोग करने की जरूरत होगी। (भाषा)