गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gurbaksh Singh, Indian hockey team, Sardar Singh
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 23 जुलाई 2016 (23:18 IST)

बार-बार कप्तान बदलना अच्छा नहीं, समझ से परे : गुरबख्श

बार-बार कप्तान बदलना अच्छा नहीं, समझ से परे : गुरबख्श - Gurbaksh Singh, Indian hockey team, Sardar Singh
कोलकाता। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन गुरबख्श सिंह का मानना है कि बार-बार टीम का कप्तान बदलना अच्छा नहीं और समझ से परे है। लंबे समय से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान रहे सरदार सिंह को हटाकर रियो ओलंपिक के लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश को कप्तान बनाया गया है जिसकी कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक प्रदर्शन करके रजत पदक जीता था।
 
गुरबख्श ने कहा, यह अच्छा नहीं है मैं किसी खिलाड़ी को दोष नहीं देता, लेकिन ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट से एक साल पहले तय होना चाहिए कि कप्तान कौन होगा, उन्होंने कहा, मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं, चाहे सरदार हो या श्रीजेश लेकिन मुझे इस फैसले का कारण समझ में नहीं आया,  हर मैच में नया कप्तान नहीं हो सकता, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे माहौल में फर्क पड़ेगा। 
 
उन्होंने कहा, यदि आपके जेहन में श्रीजेश था तो उसे एक साल पहले कप्तान बनाना चाहिए था। हॉकी इंडिया को पहले से पता था कि सरदार को कुछ निजी समस्या है। मुझे समझ में नहीं आता कि ऐन मौके पर कप्तान क्यों बदला गया, यह पूछने पर कि क्या इससे सरदार के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा। 
 
उन्होंने कहा, हमारे समय में तो ऐसा नहीं हुआ था, ओलंपिक पदक जीतने के मामले में खिलाड़ी हमेशा निजी मतभेदों और अहंकार को भूल जाते हैं। खिलाड़ी व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए नहीं बल्कि देश के लिए खेल रहे हैं और ओलंपिक पदक कौन जीतना नहीं चाहता। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज 243 रन पर ढेर, भारत ने दिया फालोऑन