गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gillespie would be England new coach
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 24 मई 2015 (13:24 IST)

इंग्लैंड के कोच बनाए जा सकते हैं गेलेस्पी

इंग्लैंड के कोच बनाए जा सकते हैं गेलेस्पी - Gillespie would be England new coach
लंदन। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गेलेस्पी को इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाया जा सकता है और इसी को लेकर उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बातचीत भी की है।
 
40 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि मैंने ईसीबी के नवनियुक्त निदेशक एंड्रयू स्ट्रॉस से बात की है और अभी मुख्य कोच के फैसले पर विचार किया जा रहा है।
 
गिलेस्पी ने 71 टेस्ट मुकाबलों में 259 विकेट अपने नाम किए हैं और वे इंग्लिश काउंटी टीम यार्कशायर को भी पिछले 4 वर्षों से कोचिंग दे रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई और हम एक सकारात्मक कदम की ओर विचार कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने (स्ट्रास) मुझे बताया कि इस पद के लिए बहुत से क्रिकेटर तैयार हैं लेकिन सही और सक्षम व्यक्ति का चुनाव करने के लिए थोड़ा समय लगेगा।
 
गत दो सप्ताह पहले पीटर मूर्स को इंग्लैंड के मुख्य कोच के पद से हटा दिया गया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही क्रिकेट सीरीज के लिए पॉल फरब्रेस को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
 
हालांकि इससे पहले जस्टिन लेंगर के नाम पर भी इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच बनने को लेकर जोर-शोर से चर्चा चल रही थी लेकिन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को कोचिंग देने के उनके फैसले के बाद वे इस दौड़ से हट गए थे। (वार्ता)