बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Feroze Shah Kotla Stadium
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (19:42 IST)

कोटला के प्रेस बॉक्स में मिले मरे चूहे और कबूतरों के पंख

कोटला के प्रेस बॉक्स में मिले मरे चूहे और कबूतरों के पंख - Feroze Shah Kotla Stadium
नई दिल्ली। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में बुधवार को बड़े पैमाने पर गंदगी पाई गई और इसमें मरे चूहे तथा कबूतरों के पंख मिले। गौरतलब है कि इस स्टेडियम में सिर्फ 18 दिन पहले ही वनडे मैच खेला गया था।
 
दुलीप ट्रॉफी का फाइनल बुधवार को यहां कवर करने पहुंची मीडिया खून के धब्बों के साथ मृत चूहे और चारों ओर कबूतरों के पंख देखकर हैरान रह गई। इसके अलावा वहां दुर्गंध और फैले पड़े तारों से यह विश्वास करना मुश्किल था कि 11 अक्टूबर को ही यहां पूरी मीडिया की मौजूदगी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था।
 
संवाददाता जिस मेज पर अपना सामान रखकर रिपोर्टिंग करते हैं, उस पर खून के धब्बों के साथ मृत चूहे देखना डरावना था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 11 अक्टूबर को वनडे मैच के बाद डीडीसीए के किसी अधिकारी ने मीडिया बॉक्स की स्थिति देखने की जहमत नहीं उठाई।
 
जब डीडीसीए के उपाध्यक्ष चेतन चौहान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह (डीडीसीए प्रमुख) मिस्टर स्नेह बंसल का काम है। उन पर स्टेडियम की साफ-सफाई का ठेका देने की जिम्मेदारी है। सुना है कि कंपनी बदल गई है।
 
डीडीसीए के मीडिया सेल के प्रमुख रवि जैन ने कहा कि डीडीसीए साफ-सफाई का ठेका लेने वाली कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। (भाषा)