गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fastest hundred in one day cricket
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 जनवरी 2015 (17:28 IST)

वनडे के 10 तेज़ शतक : एबी से लेकर कोहली तक

वनडे के 10 तेज़ शतक : एबी से लेकर कोहली तक - Fastest hundred in one day cricket
वेबदुनिया डेस्क 
 
साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विश्व क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर दिया जो बहुत ही कम क्रिकेटरों के बस की बात है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहिंसबर्ग में खेले गए मैच में डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ महज 31 गेंदों में शतक ठोंक डाला। साथ ही शतक लगाने से पहले मात्र 16 गेंदों में डिविलियर्स ने वन डे का सबसे तेज अर्धशतक भी ठोंक दिया। वनडे ही लिस्ट ए में यह सबसे तेज शतक है।

पिछले साल शाहिद अफरीदी का 18 साल पुराने 37 गेंदों में लगाए गए शतक का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन लेकिन एक साल से कम समय में कोरी एंडरसन के इस रिकॉर्ड को डिविलियर्स ने अपने नाम कर लिया है।

अब वनडे और टी-20 मैचों में सबसे तेज सेंचुरी के रिकॉर्ड साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाम पर हो गए हैं। टी-20 में रिचर्ड लेवी ने 45 गेंदों पर सेंचुरी बनाई है।
अगले पेज पर जानिए और शतकों के बारे में... 
टेस्ट मैचों में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड संयुक्त रुप से वेस्ट इंडीज के विव रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिसबाह उल हक (दोनों 56 गेंद) के नाम पर है। इस तरह से एंडरसन का रिकॉर्ड केवल एक साल तक ही कायम रहा, जबकि अफरीदी का रिकॉर्ड 18 साल तक रहा था। इस लिस्ट में चौथी सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड मार्क बाउचर के नाम पर है।

उन्होंने जिम्बॉब्वे के खिलाफ 2006 में 44 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी। पांचवीं सबसे तेंज सेंचुरी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम पर है। उन्होंने 1999 में बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी। छठे नंबर पर फिर से पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद आफरीदी हैं। उन्होंने 2005 में भारत के खिलाफ 45 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

 सातवें नंबर पर न्यूजीलैंड के जेसी राइडर हैं। राइडर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2014 में 46 गेंदों में सेंचुरी जड़ी थी।लिस्ट में आठवें नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या हैं। उन्होंने 1996 में पाकिस्तान के खिलाफ 48 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। सबसे तेज सेंचुरी बनाने वालों में नौवें नंबर पर आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन हैं। उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी।

 10वें नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में सेंचुरी बनाई थी। इनमें से ज्यादातर तेज शतक हाल के सालों में ही लगाए गए हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब कोई भी रिकॉर्ड सुरक्षित नहीं है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन बल्लेबाज डिविलियर्स का यह भारी भरकम रिकॉर्ड तोड़ता है।