गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler Nuwan Pradeep
Written By
Last Updated : शनिवार, 5 अगस्त 2017 (00:13 IST)

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान प्रदीप भारतीय श्रृंखला से बाहर

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान प्रदीप भारतीय श्रृंखला से बाहर - Fast bowler Nuwan Pradeep
कोलंबो। श्रीलंका के तेज गेंदबाजी के अगुआ नुवान प्रदीप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण शुक्रवार को भारत के खिलाफ वर्तमान टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए जिससे अब उसे दूसरा टेस्ट मैच मध्यम गति के केवल एक गेंदबाज के साथ खेलना होगा।
 
गाले में पहले टेस्ट मैच में छह विकेट लेने वाले प्रदीप ने कल दूसरी नई गेंद से केवल चार गेंदें की और आज वह मैदान पर नहीं उतरे। उनके बाहर होने का मतलब है कि श्रीलंका के पास इस मैच के लिए अब केवल मध्यम गति का एक गेंदबाज दिमुथ करुणारत्ने ही बचा है। प्रदीप लगभग दो महीने तक बाहर रह सकते हैं।
 
करुणारत्ने ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, नुवान प्रदीप एक या दो महीने तक नहीं खेल पाएंगे। प्रदीप के बाहर होने के कारण करुणारत्ने को दूसरी पारी में मध्यम गति के गेंदबाज की भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने आज 31 रन देकर एक विकेट लिया।
 
उन्होंने कहा, मैंने अपने करियर की शुरुआत बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज के रूप में की थी इसलिए मैं गेंदबाजी कर सकता हूं। कई गेंदबाज हैं जो 130 से 135 किमी से भी अधिक रफ्तार से तेज गेंदबाजी कर सकते हैं।  
 
करुणारत्ने ने कहा, हम केवल एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रहे हैं और जब मुझे नई गेंद से कुछ ओवर करने के लिए कहा गया तो मैंने कहा कि मैं ऐसा कर सकता हूं। इसलिए मैंने चामिंडा वास के साथ भी कुछ ओवर करके अभ्यास किया। प्रदीप ने पहले दिन 17 ओवर किए। वह मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान छोड़कर चले गए थे और आज इसकी पुष्टि की गई कि वह इस टेस्ट मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे लेकिन बल्लेबाजी करेंगे।
 
श्रीलंका पहले ही चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है। ऑलराउंडर असेला गुणरत्ने पहले ही अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण तीन मैचों की श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। कप्तान दिनेश चांदीमल भी निमोनिया होने के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें भारत ने 304 रन से जीत दर्ज की थी। (भाषा)