गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Fast bowler Mohammad Amir
Written By
Last Modified: कराची , बुधवार, 25 नवंबर 2015 (17:33 IST)

मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय टीम से दूर रखे पीसीबी : इंजमाम

मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय टीम से दूर रखे पीसीबी : इंजमाम - Fast bowler Mohammad Amir
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को राष्ट्रीय टीम से दूर रखने की सलाह दी है।
 
आमिर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के पहले चरण में अपनी तेज गेंदबाजी से अच्छा प्रभाव छोड़ा है, जिससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि राष्ट्रीय चयनकर्ता आखिर कब तक आमिर को नजरअंदाज कर सकते हैं। 
 
इंजमाम ने एक साक्षात्कार में कहा कि मुझे नहीं लगता कि आमिर और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल 2 अन्य खिलाड़ियों को पाकिस्तानी टीम में शामिल करना सही विचार होगा। 
 
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यदि आमिर को फिर से राष्ट्रीय टीम में चुना जाता है तो इससे अन्य खिलाड़ियों का क्रिकेट से ध्यान भंग होगा और इससे उन पर और आमिर पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा।
 
इंजमाम ने कहा कि मैं अपने अनुभव के आधार पर जानता हूं कि यदि आमिर को पाकिस्तानी टीम में चुना जाता है तो जब वे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या यहां तक भारत जाएगा तो मीडिया का ध्यान केवल उस पर रहेगा और इससे ड्रेसिंग रूम में परेशानियां पैदा होंगी। (भाषा)