बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Fans wants to see Ajinkya Rahane as captain of Delhi Capital
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अप्रैल 2021 (18:12 IST)

ट्विटर पर फिर उठी रहाणे की कप्तानी की मांग, पर शायद ही मिल पाए

ट्विटर पर फिर उठी रहाणे की कप्तानी की मांग, पर शायद ही मिल पाए - Fans wants to see Ajinkya Rahane as captain of Delhi Capital
भारतीय टीम के लिए नंबर चार पर उतरने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर न केवल इंग्लैंड से होने वाली वनडे सीरीज से बाहर निकल चुके हैं बल्कि आईपीएल 2021 में भी वह देर से जुड़ने वाले हैं। ऐसे में आईपीएल 2020 की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा यह विवाद ट्विटर पर बढ़ चला है। 
 
ट्विटर पर फैंस चाहते हैं कि जब तक श्रेयस अय्यर मैदान पर वापस ना आ जाएं तब तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होनी चाहिए। गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कप्तानी से टीम की काया पलट दी थी और यह सीरीज भारतीय टीम 2-1 से जीत गई थी। हालांकि यह टेस्ट सीरीज थी।
आईपीएल में कप्तानी करने के लिए अजिंक्य रहाणे के लिए सबसे यह जरूरी होगा कि वह अंतिम ग्यारह का हिस्सा बन पाए। आईपीएल 2020 में अजिंक्य रहाणे कुछ खास नहीं कर पाए थे। 9 मैचों में कुल 14 की औसत से रहाणे 113 रन बना पाए थे। इसमें सिर्फ 1 अर्धशतक शामिल था और स्ट्राइक रेट भी मामूली 105 की थी। 
आईपीएल जैसे फॉर्मेट में जहां टीमें ताबड़तोड़ रन बनाकर सामने वाली टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बनाना चाहती हैं ऐसे में रहाणे जैसा बल्लेबाज टीम में फिट करना मुश्किल है, तो ऐसे में कप्तानी मिलना दूर की कौड़ी लगती है।
 
फिर भी अगर उन्हें कप्तानी सौंपने के बारे में फ्रैंचाइजी सोचती भी है तो भी उनको कई बाधाएं पार करनी होगी। इनमें से सबसे बड़ी बाधा है स्टीव स्मिथ जिन्हें आईपीएल नीलामी  2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने 1.5 करोड़ में खरीदा था। 
हालांकि बल्ले से स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन भी पिछले आईपीएल में खास अच्छा नहीं रहा था जिस कारण उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रीलीज कर दिया था। लेकिन रहाणे की तुलना में प्रदर्शन कहीं बेहतर था। स्मिथ ने 14 मैचों में 24 की औसत से 311 रन बनाए थे। इसमें 3 अर्धशतक शामिल थे और स्ट्राइक रेट 131 की थी। 
 
यही नहीं स्टीव स्मिथ लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं तो आईपीएल में कप्तानी के अनुभव को देखकर फैंचाइजी स्मिथ को तरजीह दे सकती है। 
 
इसके अलावा फ्रैंचाइजी आर अश्विन को भी कप्तानी सौंप सकती है लेकिन उसके लिए भी उनका प्रदर्शन अच्छा होना चाहिए। दिल्ली कैपिटल्स सबको चौंका कर ऋषभ पंत को भी कप्तानी सौंप सकती है, एक उर्जावान जवान कप्तान को दूसरे से बदलना अच्छा विचार है। 
श्रेयस अय्यर को एक कप्तान के तौर पर ही नहीं फैंचाइजी एक बल्लेबाज के तौर पर भी मिस करेगी। आईपीएल 2020 में अय्यर ने 17 मैचों में 519 रन बनाए थे जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थे। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वह चौथे स्थान पर थे। 
 
हालांकि अगर अय्यर की गैर मौजूदगी में नया कप्तान दिल्ली कैपिटल्स का पुराना प्रदर्शन जारी रखता है तो यह भी मुमकिन है कि अय्यर को उस नए कप्तान के अंडर ही खेलना पड़ जाए। फ्रैंचाइजी बार बार कप्तान बदलकर टीम का नुकसान नहीं करना चाहेगी। (वेबदुनिया डेस्क)