शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

हिरोशिमा में भूस्खलन, 36 की मौत

हिरोशिमा में भूस्खलन, 36 की मौत -
टोकियो। पश्चिमी जापान में हुए भयंकर भूस्खलन में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य अब तक लापता हैं। सरकार ने बुधवार को बताया कि भूस्खलन के कारण कई घर धंस गए।

टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों के मुताबिक हिरोशिमा में मंगलवार को रात एक पहाड़ी इलाके में हुई जबर्दस्त बारिश के बाद हुए भूस्खलन में दर्जनों घर दफन हो गए। घटनास्थल पर बचाव दल लोगों को बचाने के काम में जुटे हुए हैं।

कैबिनेट कार्यालय के आपदा प्रबंधन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है जबकि 10 अन्य लोगों के बारे में अब तक कोई सूचना नहीं है।

मरने वालों की संख्या पहले 4 बताई गई थी जिसमें तेजी से इजाफा हुआ है। हालांकि आपातकालीन सेवा के मुताबिक अब तक कितने लोगों की जान गई है इस बारे में बताना अभी जल्दबाजी होगी।

आपातकालीन सेवाओं के एक प्रवक्ता ने बताया कि ऐसे कई स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां लोगों के जिंदा दफन होने की आशंका है।

दमकल और आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि भूस्खलन के कारण मरने वालों में 53 वर्षीय एक बचावकर्मी भी शामिल है। विमान से ली गई तस्वीरों में दिखाया गया है कि कई घर जमींदोज हो गए हैं। (भाषा)