शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. England wins against WestIndies
Written By
Last Updated :सेंट जार्ज , रविवार, 26 अप्रैल 2015 (15:07 IST)

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया - England wins against WestIndies
सेंट जार्ज। जेम्स एंडरसन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के 5वें और आखिरी दिन रविवार को वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया।
 
एंडरसन ने 8 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा 2 कैच और एक सीधे थ्रो पर रन आउट किया। वेस्टइंडीज की टीम 2 विकेट पर 202 रन से आगे खेलते हुए 307 रन पर आउट हो गई थी।
 
इंग्लैंड को जीत के लिए 143 रन का आसान लक्ष्य मिला। जोनाथन ट्राट को तेज गेंदबाज शेनोन गैब्रियल ने शून्य पर पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद हालांकि कप्तान एलेस्टेयर कुक (नाबाद 59) और गैरी बालांस (नाबाद 81) ने 142 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया।
 
बालांस ने 17वीं टेस्ट पारी में 1,000 रन पूरे कर लिए, जो इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में तीसरे सबसे तेज 1,000 टेस्ट रन हैं। उन्हें 15 और 67 के स्कोर पर मर्लेन सैमुअल्स की गेंद पर स्लिप में डेवोन स्मिथ ने जीवनदान दिया।
 
इंग्लैंड के पास अब 1.0 की बढ़त हो गई है। तीसरा और आखिरी टेस्ट शुक्रवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। (भाषा)