शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ED
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 23 मई 2015 (21:09 IST)

हवाला रैकेट : ईडी को मिला आरोपी का रिमांड

हवाला रैकेट : ईडी को मिला आरोपी का रिमांड - ED
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट मैचों में सट्टेबाजी में करोड़ों रुपए के कथित हवाला और धनशोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक आरोपी की ट्रांजिट रिमांड दे दी।
 
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए मुकेश कुमार को आज अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (एसीएमएम) अजय गर्ग के सामने पेश किया गया। एजेंसी ने आरोप लगाया कि वह हवाला लेनदेन के जरिए देश के अंदर-बाहर धन भेजने में शामिल था। अदालत ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड में लेने का एजेंसी का अनुरोध स्वीकार कर लिया और निर्देश दिया कि उसे 25 मई को गुजरात में अहमदाबाद की संबंधित अदालत में पेश किया जाए।
 
एसीएमएम ने कहा, रिकॉर्ड के हिसाब से, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के विरुद्ध आरोप काफी गंभीर है, सह-आरोपी पहले से ही निदेशालय की हिरासत में है। इन स्थितियों में, अपराध की गंभीरता पर गौर करते हुए मैं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति मुकेश कुमार की आज से दो दिन के लिए ट्रांजिट रिमांड मंजूर करता हूं और जांच अधिकारी संजय कुमार को उसे 25 मई या उससे पहले अहमदाबाद ग्रामीण में प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश की संबंधित अदालत में पेश करने का निर्देश देता हूं।  
 
सुनवाई के दौरान निदेशालय के विशेष सरकारी वकील एम के माट्टा ने दावा किया कि हवाला रैकेट चल रहा था और ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट सट्टेबाजी में ऐसा रैकेट चलने के बारे में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर शिकायत दर्ज की गई। (भाषा)