शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dumini on defeat against England
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 19 मार्च 2016 (12:03 IST)

अतिरिक्त रन देने का खामियाजा भुगता : डुमिनी

अतिरिक्त रन देने का खामियाजा भुगता : डुमिनी - Dumini on defeat against England
मुंबई। काफी बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जीन पाल डुमिनी ने शनिवार को कहा कि गेंदबाजों ने यहां आईसीसी विश्व टी-20 मैच में 2 विकेट की हार के दौरान काफी अतिरिक्त रन देकर टीम को निराश किया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने रिकॉर्ड 229 रन का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड ने शुक्रवार रात जीत दर्ज की और डुमिनी ने कहा कि गेंदबाजी में काफी सुधार की गुंजाइश है।
 
डुमिनी ने मैच के बाद कहा कि निश्चित तौर पर हमें 229 रन के लक्ष्य का बचाव करने का भरोसा था लेकिन आपको श्रेय (विरोधी टीम को) देना चाहिए। हमने उस तरह की गेंदबाजी नहीं कि जैसी कि हम पसंद करते।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की विशेषकर पहले 6 ओवर में। उन्होंने (इंग्लैंड) पहली गेंद से ही हमें बैकफुट पर भेज दिया। हमने बीच में थोड़ी वापसी की कोशिश की लेकिन इस तरह के मैदान और विकेट पर अगर रन गति 10 से कम की हो तो बचाव करना मुश्किल हो जाता है।
 
दक्षिण अफ्रीका ने 26 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 20 रन वाइड के और 6 लेगबाई के रहे। इंग्लैंड की ओर से यहां वानखेड़े स्टेडियम पर जो रूट ने सिर्फ 44 गेंदों में 83 रन की पारी खेली।
 
डुमिनी ने कहा कि दुर्भाग्य से हमने अतिरिक्त रन के नजरिए से खुद को निराश किया। काफी वाइड गेंदें फेंकीं और हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि लेकिन मैच के काफी सकारात्मक पक्ष रहे विशेषकर बल्लेबाजी के नजरिए से। 
 
गेंदबाजी के नजरिए से सुधार की गुंजाइश है लेकिन हमें अगले मैच के बारे में सोचना होगा। रविवार को अफगानिस्तान से भिड़ना है और हमें सुनिश्चित करना होगा कि हम मैच के लिए अच्छी तैयारी करें। (भाषा)