गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dinesh Karthik, India A cricket team
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2017 (00:08 IST)

दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु फाइनल में

दिनेश कार्तिक के शानदार प्रदर्शन से तमिलनाडु फाइनल में - Dinesh Karthik, India A cricket team
विशाखापत्तनम। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (93 रन) की जबरदस्त बल्लेबाजी और राहिल शाह तथा रवि साई किशोर (तीन-तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से विजय हजारे चैंपियन तमिलनाडु ने भारत ए को यहां देवधर ट्रॉफी एकदिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में सोमवार को 73 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
तमिलनाडु ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया और 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए। इसके जवाब में हरभजन सिंह की कप्तानी वाली भारत ए 44.4 ओवर में 230 रन पर ही ढेर हो गई। इसी के साथ तमिलनाडु ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला 29 मार्च को भारत बी टीम से होगा।
 
मैच में तमिलनाडु ने कमाल की बल्लेबाजी और बेहतरीन गेंदबाजी दिखाई। टीम की पारी में विकेटकीपर कार्तिक ने 98 गेंदों में छ: चौके और एक छक्का लगाकर 93 रन तथा नारायण जगदीशन ने 82 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाकर 71 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 159 रन की शतकीय साझेदारी भी की। कौशिक गांधी ने 34 रन, कप्तान विजय शंकर ने 23 रन और बाबा अपराजित ने नाबाद 36 रन का योगदान दिया।
 
भारत ए के लिए शार्दुल ठाकुर ने 49 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए। कप्तान हरभजन, सिद्धार्थ कौल और क्रुणाल पांड्या ने एक एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए टीम की शुरूआत संतोषजनक रही और ओपनिंग बल्लेबाज मनदीप सिंह ने 97 रन की अहम पारी खेली। मनदीप ने 114 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के लगाए। लेकिन फिर टीम ने 67 रन के अंतराल पर अपने आखिरी सात विकेट गंवा दिए। 
 
दूसरा बड़ा स्कोर क्रुणाल का रहा जिन्होंने 36 रन बनाए। कप्तान हरभजन शून्य पर आउट हुए।  तमिलनाडु के लिए राहिल ने 37 रन पर सर्वाधिक तीन और साई किशोर ने 39 रन देकर तीन विकेट लिए। एम मोहम्मद, वाशिंगटन सुंदर और मुरूगन अश्विन को एक एक विकेट मिला। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का समापन