बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhoni, Bravo, West Indies practice match
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 मार्च 2016 (15:42 IST)

ब्रावो ने जब अभ्यास मैच के बाद धोनी का पकड़ा गिरेबां...

ब्रावो ने जब अभ्यास मैच के बाद धोनी का पकड़ा गिरेबां... - Dhoni, Bravo, West Indies practice match
कोलकाता। दुनियाभर में मशहूर सवा लाख दर्शक क्षमता वाले ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर टी20 विश्व कप के अर्न्तगत भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया अभ्यास मैच भी स्थानीय कोलकाता के क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी मायने रखता था। यही कारण था कि इस अभ्यास मैच को देखने के लिए जमा हुए क्रिकेट दीवाने उस वक्त सन्न रह गए जब वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्‍वेन ब्रावो ने टीम इंडिया के गिरेबां पकड़ लिया। 
जब ब्रावो ने माही का कॉलर पकड़ा, तब एकबारगी तो यह लगा कि वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी का हार के बाद फ्रस्टेशन बाहर आ रहा है। मैदान पर जो कुछ हो रहा था, उसे दर्शक पचा नहीं पा रहे थे और वे तैश में आते, तब तक महेंद्र सिंह धोनी की हंसी छूट गई...धोनी को हंसता हुआ देख ईडन गार्डन्स पर जमा दर्शक भी लोटपोट हुए बगैर नहीं रहे..यही नहीं, वे भी हंसते हुए दोहरे होते चले गए...
 
बात कल गुरुवार की है जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच अभ्यास मैच की है। मैच खत्म हो चुका था और भारत इस अभ्यास मैच को जीत भी चुका था। हमेशा की तरह धोनी के चेहरे पर जीत के जश्न को मनाए जाने के लक्षण थे और न ही टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों के मन में भी जीत जाने का भाव था। 
 
भारत की जीत के साथ ही वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ब्रावो दौड़कर धोनी के पास पहुंचे..लगा कि वे हाथ मिलाकर जीत की बधाई देना चाहते हैं लेकिन यह क्या? उन्होंने तो धोनी का कॉलर पकड़ लिया..जब कॉलर पकड़ा तब भी धोनी सीरियस थे, मामला आगे बढ़ता देख धोनी सिर्फ मुस्कुरा दिए..
 
असल में धोनी और ब्रावो की दोस्ती काफी पुरानी है और इस याराना के बूते पर ही उन्होंने मजाक-मजाक में धोनी का कॉलर पकड़ लिया था। ब्रावो काफी सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेले हैं। 
 
आईपीएल में चेन्नई की टीम जब भी सामने वाली टीम के बल्लेबाजों के सामने दबाव महसूस करती थी, तब धोनी तुरुप के इक्के के रुप में ब्रावो को गेंदबाजी के मोर्चे पर लगा देते थे। मजे की बात तो यह रहती थी ब्रावो भी कप्तान की कसौटी पर खरे उतरते थे। टी20 विश्व कप में भाग ले रही वेस्टइंडीज की टीम की गेंदबाजी में ब्रावो अहम किरदार निभाएंगे।