गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dhoni
Written By
Last Updated : शनिवार, 3 अक्टूबर 2015 (11:07 IST)

हार के लिए निरंतरता की कमी जिम्मेदार : धोनी

हार के लिए निरंतरता की कमी जिम्मेदार : धोनी - Dhoni
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपने गेंदबाजों की ओर से निरंतरता की कमी पर अफसोस जताया और कहा कि उनकी  टीम यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टी.20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच  में अपने गेमप्लान को और बेहतर तरीके से क्रियान्वित कर सकती थी जिसमें उसे  सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘ऐसा भी समय आया जब हमने काफी रन दिए। इससे गेंदबाजों पर काफी दबाव पड़ता है। कोई भी ओवर में जब 20 रन से अधिक आते हैं, उससे काफी दबाव पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के विकेट और इस तरह के मैदान पर प्रदर्शन काफी महत्वपूर्ण होता है। हम और बेहतर कर सकते थे। हमें विरोधी टीम को गलत शॉट खेलने के लिए उकसा कर विकेट लेने होते हैं।’ धोनी ने बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल का बचाव किया जिन्होंने 16वें ओवर में 22 रन दिए और यह भी समझाया कि उन्होंने धीमी गति से गेंदबाजी करने वाले पार्ट-टाइम गेंदबाज सुरेश रैना से गेंदबाजी क्यों नहीं करवाई।
 
उन्होंने कहा, ‘अक्षर अच्छी गेंदबाजी करते हैं, चाहे वह दाएं हाथ के बल्लेबाज को हो या बाएं हाथ के बल्लेबाज को। मैं रैना से गेंदबाजी करा सकता था लेकिन स्थितियों को देखते हुए वहां काफी मुश्किल था।’ यह पूछे जाने पर कि क्या पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 199 रन बनाने पर्याप्त थे, धोनी ने कहा, ‘हमारे पास कुछ बराबर के करीब था, लेकिन ओस थी, अधिक उंचाई थी।’ (भाषा)