गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Day-night Test matches, pink balls
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2015 (15:40 IST)

ह्यूज की स्मृतियों के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी

ह्यूज की स्मृतियों के साथ मैदान पर उतरेंगे खिलाड़ी - Day-night Test matches, pink balls
एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट जहां एक तरफ डे-नाइट और गुलाबी गेंद के प्रयोग के कारण ऐतिहासिक होगा तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिवंगत बल्लेबाज फिलीप ह्यूज की पहली पुण्यतिथि होने के कारण यह सभी खिलाड़ियों के लिए बेहद भावुक भी होगा। 
ऑस्ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी ह्यूज का पिछले वर्ष 27 नवंबर को निधन हो गया था। घरेलू मैच के दौरान ह्यूज को गेंदबाज सीन एबोट का एक बाउंसर सिर पर लगा जिससे वह मैदान पर ही गिर पड़े और कोमा की स्थिति में दो दिन बाद सिडनी के एक अस्पताल में उनका निधन हो गया। वह 25 वर्ष के थे। 
 
तीसरे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ह्यूज की याद में बांह पर पट्टी बांध कर मैदान में उतरेंगे। मैच में सत्र के बीच में ह्यूज से संबंधित एक वीडियो भी दिखाया जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने साथी खिलाड़ी को याद करते हुए कहा कि पिछले वर्ष फिलीप के निधन की खौफनाक घटना के बाद यहां खेलना हम सबके लिए बहुत ही मुश्किल और चुनौतीपूर्ण था। 
 
उन्होंने कहा कि एक वर्ष गुजर गया और अभी भी कोई अंतर नहीं है। फिलीप के परिजनों और दोस्तों के लिए यह काफी मुश्किल समय है। हम चेहरे पर मुस्कान के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे। 
 
ह्यूज की पहली पुण्यतिथि से कुछ दिन पहले ही नेट अभ्यास के दौरान ऑलराउंडर मिशेल मार्श के बल्ले से निकली गेंद उन्हें गेंदबाजी अभ्यास करा रहे एक युवा खिलाड़ी के सिर के पीछे जा लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। 
 
खिलाड़ी की हालत ठीक है लेकिन इस घटना से पूरे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मच गया। ऐसे में ह्यूज की पुण्यतिथि पर शुरू हो रहे इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए काफी भावुक माना जा रहा है। (वार्ता)