बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Day night test
Written By
Last Updated :सिडनी , मंगलवार, 24 नवंबर 2015 (11:56 IST)

गुलाबी गेंद से खेला जाएगा पहला डे-नाइट टेस्ट

गुलाबी गेंद से खेला जाएगा पहला डे-नाइट टेस्ट - Day night test
सिडनी। पिछले 138 साल पुराने पारंपरिक पांच दिनी क्रिकेट का इस सप्ताह कायाकल्प होने जा रहा है जब आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडीलेड में पहला दिन रात का टेस्ट मैच खेला जाएगा।
 
टेस्ट प्रारूप को 21वीं सदी का जामा पहनाने के प्रयासों में जुटे प्रशासकों को उम्मीद है कि गुलाबी गेंद से खेले जाने वाले इस मैच को लेकर दर्शकों का कौतूहल जगेगा।
 
टी20 क्रिकेट की कामयाबी को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में अधिक दर्शकों को खींचने की कवायद में दिन-रात के टेस्ट क्रिकेट का आयोजन किया है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा कि हम समझते हैं कि खेल को मनोरंजक बनाना बेहद जरूरी है। मुझे हर तरह का क्रिकेट पसंद है लेकिन सबसे ज्यादा पसंद टेस्ट क्रिकेट है। मेरा मानना है कि यदि हमने कुछ नहीं किया कि टेस्ट क्रिकेट को खत्म होने से नहीं बचा सकेंगे।
 
आईसीसी प्रमुख और पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने दिन रात के क्रिकेट का स्वागत किया है हालांकि इसके कई आलोचक भी है।
 
कई खिलाड़ियों ने गुलाबी गेंद से खेलने की आलोचना की है जिनका मानना है कि यह जल्दी खराब हो जाएगी। (भाषा)