शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner on friendship with Virat Kohli
Written By
Last Updated :हैदराबाद , शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (08:03 IST)

विराट से दोस्ती पर क्या बोले वॉर्नर...

विराट से दोस्ती पर क्या बोले वॉर्नर... - David Warner on friendship with Virat Kohli
हैदराबाद। आईपीएल के 10वें संस्करण में खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि उनके बीच किसी भी तरह की कड़वाहट नहीं है। 
 
भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज के दौरान विराट तथा ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर के बीच मैदान पर कुछ नोकझोंक देखी गई थी लेकिन वॉर्नर ने विराट के साथ आपसी मतभेदों की बाद को नकारते हुए कहा कि विराट और वे अब भी अच्छे दोस्त हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि आईपीएल के उद्घाटन मैच में हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया था हालांकि उस मैच में बेंगलुरु के कप्तान विराट चोट के चलते नहीं खेल पाए थे। वॉर्नर ने कहा कि मेरी विराट के साथ लगातार बात होती है। हम अच्छे मित्र हैं। मीडिया में बहुत-सी बातें होती रहती हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सभी बातें सही हों। मेरे और विराट के बीच किसी प्रकार की कड़वाहट नहीं है। 
 
वॉर्नर ने कहा कि आईपीएल में विश्वभर के क्रिकेटर एकसाथ खेलते हैं। सभी के बीच मित्रवत संबंध तथा एक खुशनुमा माहौल होता है। ऐसे में किसी से कड़वाहटभरे संबंध होना संभव ही नहीं है। मैदान में जरूर कई बार भावनाओं का आदान प्रदान होता है लेकिन यह खेल का हिस्सा है और यह समय के साथ पीछे छूट जाता है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डुमिनी की जगह हिलफेनहास दिल्ली डेयरडेविल्स में