शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner, IPL 9, Sunrisers Hyderabad, Kolkata Knight Riders
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 26 मई 2016 (18:33 IST)

डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों और फील्डरों की तारीफ

डेविड वॉर्नर ने की गेंदबाजों और फील्डरों की तारीफ - David Warner, IPL 9, Sunrisers Hyderabad, Kolkata Knight Riders
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल एलिमिनेटर पर मिली 22 रन से जीत का श्रेय गेंदबाजों और फील्डरों को दिया।
8 विकेट पर 162 रन बनाने के बाद सनराइजर्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केकेआर को 8 विकेट पर 140 रन पर रोक दिया। इसके साथ ही टीम पहली बार आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में पहुंच गई।
 
वॉर्नर ने अपने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आशीष नेहरा की कमी हमें खली, जो चोट के कारण बाहर हो गए लेकिन बाकी गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई। 
 
उन्होंने कहा कि बरिंदर सरन अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और इसका श्रेय भुवनेश्वर कुमार को भी जाता है, जो उसकी काफी मदद कर रहा है। इस टीम की अच्छी बात यही है कि सभी सीखने को लालायित हैं।
 
उन्होंने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी टीम की फील्डिंग को देखकर हुई। हमने पूरे टूर्नामेंट में औसत प्रदर्शन किया लेकिन बुधवार को कुछ शानदार कैच लपके। वॉर्नर का मानना है कि सनराइजर्स को कुछ रन और बनाने चाहिए थे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि हम 10-15 रन पीछे रह गए। टॉस से पहले मैं दुविधा में था कि गेंदबाजी करूं या बल्लेबाजी। यहां अतीत के अनुभव से मेरा मानना है कि अच्छा स्कोर बनाने के बाद आप विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बाजार के लिहाज से मेस्सी से आगे हैं विराट कोहली