गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. David Warner
Written By
Last Modified: दुबई , शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (22:36 IST)

भाग्य ने मेरा साथ दिया-डेविड वार्नर

भाग्य ने मेरा साथ दिया-डेविड वार्नर - David Warner
दुबई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि टेस्ट मैच की लगातार तीन पारियों में तीन शतक जड़कर महान बल्लेबाज डान ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने में भाग्य ने उनका बहुत साथ दिया है।      
 
वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में 133 रन की शतकीय पारी खेलकर लगातार तीन शतक बनाने के अपने ही देश के सर डान ब्रेडमैन (1948 में) और एडम गिलक्रिस्ट (2005 में) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ऐसा करने वाले वे ऑस्ट्रेलिया के सातवें बल्लेबाज बन गए।     
 
वार्नर ने मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले अंतिम टेस्ट मैच में 135 और 145 रनों की शतकीय पारियां खेली थीं। उन्होंने कहा, भाग्य ने मेरा बहुत साथ दिया है। ऐसे कई मौके आए जब मैं आउट हो सकता था। यह खेल है जो कभी आपके पक्ष में जा सकता है तो कभी नहीं। यह आपके प्रदर्शन और भाग्य पर निर्भर करता है। (वार्ता)