बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. curtly ambrose,westindies, former cricketer, advocating
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 मई 2015 (12:57 IST)

आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में न लें : एम्ब्रोज

आईपीएल खेलने वाले क्रिकेटरों को टेस्ट टीम में न लें : एम्ब्रोज - curtly ambrose,westindies, former cricketer, advocating
लंदन। महान क्रिकेटर कर्टली एम्ब्रोज का मानना है कि आईपीएल में खेलने वाले वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों  की टेस्ट टीम में वापसी नहीं होनी चाहिए।
अपनी आत्मकथा ‘टाइम टू टॉक’ के प्रचार के लिए लॉर्ड्स पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट  के दौरान मौजूद एम्ब्रोज ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्हें नहीं करना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों का अपमान नहीं करना चाहता लेकिन आप  आईपीएल खेलकर इत्मीनान से टीम में अपनी जगह नहीं पा सकते। मुझे लगता है कि यह चिंता का  विषय है।
 
एम्ब्रोज को 1 साल पहले तत्कालीन कोच ओटिस गिब्सन ने गेंदबाजी कोच बनाया था और मार्च में कोच  बने फिल सिमंस ने उन्हें बरकरार रखा है। कैरेबियाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की  श्रृंखला खेलेगी।
 
गेल ने कमरदर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला से खुद को बाहर रखा था जबकि ब्रैवो और सिमंस  टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
 
पोलार्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए संन्यास ले रखा है जबकि रसेल का कहना है कि  वे टेस्ट खेलने के लिए शारीरिक तौर पर फिट नहीं हैं। नारायण का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध है।
 
एम्ब्रोज ने कहा कि हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजनी चाहिए। दुर्भाग्य से हमारे कुछ शीर्ष खिलाड़ी अभी  आईपीएल खेल रहे हैं। उन्हें तय करना होगा कि वे आईपीएल खेलना चाहते हैं या देश के लिए? (भाषा)