गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricketersangryonground
Written By

ये हैं गुस्सैल क्रिकेट खिलाड़ी

ये हैं गुस्सैल क्रिकेट खिलाड़ी - cricketersangryonground
क्रिकेट में बल्ले और गेंद के अलावा भी कुछ खिलाड़ी अपनी मौजूदगी दूसरे तरीकों से दर्ज कराते हैं। इनका गुस्सा इतना तेज और बार बार होता है कि वह खेल का हिस्सा लगने लगता है। गर्मागर्म बहस, धमकी, धक्का मुक्की और कभी कभी तो मारपीट करने से भी इन्हें परहेज नहीं। आइए देखते हैं कौन से हैं ऐसे 10 क्रिकेटर जिनका गुस्सा है मशहूर...
 
गौतम गंभीर : गौतम गंभीर के फैंस का मानना है कि अगर किसी दिन वो मैदान पर हंस दें तो मानो बारिश ही हो जाए। उनका बल्ला तो आग उगलता ही है परंतु उनका गुस्सा भी बहुत तीखा है। गेंदबाज से उनके पंगे अक्सर देखे जा सकते हैं। 
शोएब अख्तर : रावल पिंडी एक्सप्रेस की तेज गेंद की तरह उनका गर्म मिजाज भी बहुत गति में होता है। अगर कोई उन्हें चैंलेंज कर दे तो अख्तर का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। लगभग सभी नामचीन बल्लेबाजों से शोएब अख्तर उलझ चुके हैं। 
अगले पेज पर क्या है श्रीसंत के गुस्से में खास... 

आद्रें नेल : साउथ अफ्रीका के यह गेंदबाज, फील्ड पर बल्लेबाज से बात करते नजर आते हैं। बडे डील डोल के नेल गेंद के साथ तेवर भी फेंकते हैं। आंखे दिखाना और बल्लेबाज को गुस्सा दिखाकर दबाव बनाने की उनकी रणनीति ही है। 
 
श्रीसंत : श्रीसंत हमेशा ही मैदान पर उत्तेजित हो जाते थे। किसी की गाली का तुंरत जवाब श्रीसंत न दें तो कौन देगा। कई खिलाड़ियों से उलझकर श्रीसंत ने अपनी गुस्सैल छवि को लगातार हवा ही दी है।
अगले पेज पर स्पिन के जादूगर शेन वॉर्न का गुस्सा ...

मिचेल जॉनसन : मिचेल जॉनसन नामचीन बल्लेबाजों से पंगे लेने में यकीन रखते हैं। केविन पीटरसन हो या भारत के विराट कोहली, जॉनसन अपना गुस्सा जाहिर करने से नहीं चुकेंगे। 
 
शेन वॉर्न : शेन वॉर्न फैंकते तो स्पिन थे परंतु गुस्सा उनका बहुत तेज रहा। उनके गुस्से का स्पैल साथ में चलता था जिसमें जो मन में आए कहने से वॉर्न चुके नहीं। 
शाहिद अफरीदी : अपनी तेज बल्लेबाजी के अलावा अफरीदी मैदान के अंदर झगड़ो के लिए भी पहचाने जाते हैं। पाक के सबसे गुस्सैल खिलाड़ियों में शुमार अफरीदी कई खिलाड़ियों से लड़ चुके हैं। 
अगले पेज पर क्या हुआ जब एंड्र्यु सायमंड्स को आया गुस्सा... 
 

एंड्र्यु सायमंड्स : अच्छी कद काठी के सायमंड्स बेहतरीन बल्लेबाज के साथ तेज गुस्से वाले रहे। उनका खिलाड़ियों से विवाद बहुत अधिक बार हुआ। वह लगभग हर टीम के खिलाड़ियों से भिड़ चुके हैं। 
उमर अकमल : अगर गुस्सैल खिलाड़ियों की बात है तो पाक बाजी मारता दिख रहा है। शोएब अख्तर और शाहिद अफरीदी के बाद उमर अकमल भी अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाते थे। 
 
अहमद शहजाद : पाक टीम के कई खिलाड़ी गुस्से में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं। अहमद शाहजाद भी मैदान पर अपने गुस्से को जाहिर करने में पीछे नहीं हटते। 
 
ये भी पढ़ें
आईपीएल में अंक तालिका तेजी से बदल सकती है : भाटिया