शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Rahul Dravid, T20, IPL
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (21:16 IST)

टी20 की जटिलताओं को आम व्यक्ति नहीं समझ सकता : द्रविड़

टी20 की जटिलताओं को आम व्यक्ति नहीं समझ सकता : द्रविड़ - Cricket News, Rahul Dravid, T20, IPL
नई दिल्ली। ट्वेंटी20 क्रिकेट की तुलना अकसर फास्ट फूड से की जाती है लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि टी20 क्रिकेट की अपनी जटिलताएं हैं जिसे आम आदमी नहीं समझ सकता। द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘आईपीएल टीमों के इर्द गिर्द जिस तरह की बातचीत होती वैसी बाहर नहीं हो सकती है। 
टेलीविजन स्टुडियो में इस तरह की बातचीत नहीं होती है। मैं टेलीविजन स्टुडियो में रहा हूं और इसलिए जानता हूं। टी20 के खेल में जो कुछ हो रहा है उसको लेकर टीम के अंदर जो गंभीर चर्चा होती है और उसको लेकर जो माहौल होता है,  वैसा कहीं नहीं होता और इसलिए टी20 का खेल बेजोड़ बन जाता है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि बाहर लोगों को जानकारी नहीं है लेकिन उन्हें बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। मुझे लगता है कि कई लोग ऐसे भी जो टिप्पणी करेंगे कि ‘वह ऐसा क्यों कर रहा है। वे ऐसा क्यों हुआ और अंदर क्या हुआ इसको समझे बिना ऐसी टिप्पणी करते हैं।’आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स और भारत ए के वर्तमान कोच का मानना है कि एक संतुलित टी20 टीम तैयार करने के लिए काफी शोध करना पड़ता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियो ओलंपिक टिकट से चूके रंजीत माहेश्वरी