शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, pink ball, Duleep Trophy, Yuvraj Singh, Suresh Raina
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 अगस्त 2016 (18:55 IST)

गुलाबी गेंद से खेलकर उत्साहित हैं युवराज और रैना

गुलाबी गेंद से खेलकर उत्साहित हैं युवराज और रैना - Cricket News, pink ball, Duleep Trophy, Yuvraj Singh, Suresh Raina
ग्रेटर नोएडा। अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह और सुरेश रैना ने भारत में पहली बार प्रथम श्रेणी मैच में गुलाबी गेंद के प्रयोग को सफल करार दिया और कहा कि इस गेंद से लगातार खेलने पर खिलाड़ी इसके आदी होते जाएंगे। 
दुलीप ट्रॉफी मैच में इंडिया रेड की इंडिया ग्रीन पर बड़ी जीत के बाद विजेता टीम के कप्तान युवराज ने कहा कि गुलाबी गेंद पुरानी नहीं पड़ती और इससे खेलना काफी रोमांचक है।
 
युवराज ने कहा कि गुलाबी गेंद थोड़ा मूव कर रही थी। एसजी गेंद की तुलना में थोड़ा अधिक। यह काफी रोमांचक है कि गुलाबी गेंद पुरानी नहीं पड़ती है। यह बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही है। दूसरी तरफ इंडिया ग्रीन के कप्तान रैना भी इस नए प्रयोग से उत्साहित दिखे।
 
उन्होंने कहा कि गुलाबी गेंद का अनुभव अच्छा रहा। मैंने युवी पा से इस पर चर्चा की थी। हम इस गेंद से जितना अधिक खेलेंगे, उतने ही इसके आदी होते जाएंगे। 
 
मैच के बारे में युवराज ने कहा कि पहली पारी में 161 रन का स्कोर अच्छा था, क्योंकि तब गेंद काफी मूव कर रही थी। इंडिया रेड ने इसके बाद नाथू सिंह की शानदार गेंदबाजी से इंडिया ग्रीन को 151 रन पर आउट कर दिया था। दूसरी पारी में अभिनव मुकुंद और सुदीप चटर्जी ने शतक जड़े।
 
युवराज ने कहा कि नाथू ने बेहतरीन गेंदबाजी करके हमें वापसी दिलाई। बाद में अभिनव और चटर्जी ने बड़ी साझेदारी निभाकर मैच हमारे नियंत्रण में कर दिया था। मेरा मानना है कि गेंद जिस तरह से मूव कर रही थी उसे देखते हुए पहली पारी में 161 रन का स्कोर अच्छा था। हम उन्हें 200 से कम स्कोर पर रोकने में सफल रहे। 
 
मुकुंद को 77 और 169 रन की पारियां खेलने के कारण 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा, ‘मैंने घर में दूधिया रोशनी में खेलने का अच्छा अभ्यास किया था। विकेट में नमी थी और इसलिए शायद पहले दिन इतने अधिक विकेट गिरे।

’उन्होंने कहा, ‘जब क्रिकेट नहीं खेली जा रही थी तो मैंने कड़ी मेहनत की। मैंने अधिक मजबूत बन गया हूं। मैंने अपनी बल्लेबाजी पर भी काम किया। मैं यह फार्म जारी रखना चाहता हूं। उम्मीद है कि इस सत्र में मेरा भाग्य बदलेगा।’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हैप्पी वाण्डरर्स के खिलाड़ियों को मिलेगी जिम्नेशियम की सौगात