गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Mahendra Singh Dhoni, Jharkhand
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 मार्च 2017 (18:40 IST)

धोनी के विजयी छक्के ने झारखंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया

धोनी के विजयी छक्के ने झारखंड को सेमीफाइनल में पहुंचाया - Cricket News, Mahendra Singh Dhoni, Jharkhand
नई दिल्ली। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली झारखंड टीम विदर्भ को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। धोनी ने अपनी टीम के लिए विजयी छक्का भी उड़ाया। 
पालम मैदान पर खेले गए मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट 87 रन पर गंवा दिए। इसके बाद रवि जांगिड़ ने 62 रन बनाकर टीम को 50 ओवरों में नौ विकेट पर 159 रन तक पहुंचाया। झारखंड के तेज गेंदबाजों वरूण आरोन और राहुल शुक्ला ने बेजान पिच पर शार्टपिच गेंदों से कुल चार विकेट लिए।
 
झारखंड को सलामी बल्लेबाजों प्रत्युष सिंह (33) और ईशान किशन (35) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद धोनी  (नाबाद 18) और ईशांक जग्गी (नाबाद 41) ने 45.1 ओवरों में टीम को जीत तक पहुंचाया। धोनी ने गणेश सतीश की गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत की सौगात दी।
 
धोनी की वजह से क्वार्टर फाइनल मैच को लेकर काफी उत्सुकता थी लेकिन मैच में अच्छी क्रिकेट देखने को नहीं मिली। धीमी पिच पर बल्लेबाज रन ही नहीं बना सके। इस मैच को देखने के लिए सीनियर चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद भी मौजूद थे। 
 
झारखंड की टीम आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी और ऐसा लग रहा था कि धोनी को बल्लेबाजी के लिए उतरना ही नहीं पड़ेगा। धोनी हालांकि सौरभ तिवारी का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे जिस समय स्कोर चार विकेट पर 116 रन था। उस समय झारखंड को 44 रन की जरूरत थी। धोनी जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए तो स्टेडियम के पास से गुजरती सड़क पर भी लोग अपनी गाड़ियां रोककर मैच देखने के लिए खड़े हो गए। धोनी के हर शॉट पर दर्शकों से दाद मिली।
 
धोनी ने पहला चौका बाएं हाथ के स्पिनर जांगिड़ को कवर क्षेत्र में लगाया। इस पिच पर स्ट्रोक्स खेलना कठिन था तो दोनों ने इक्के दुक्के रन ही ज्यादा लिए। धोनी ने आज मैदान के बीच घुसे एक प्रशंसक को ऑटोग्राफ भी दिए। (भाषा/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
कामरान की 3 वर्ष बाद पाकिस्तानी टीम में वापसी