गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Jaspreet Bumrah, ICC T20 rankings, No. 2 bowle
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जून 2016 (00:51 IST)

टी-20 रैंकिंग में बुमराह ने लगाई ऊंची छलांग, बने नंबर-2 गेंदबाज

टी-20 रैंकिंग में बुमराह ने लगाई ऊंची छलांग, बने नंबर-2 गेंदबाज - Cricket News, Jaspreet Bumrah, ICC T20 rankings, No. 2 bowle
दुबई। हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसका फायदा मिला है। वह गुरुवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी-20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बुमराह ने इस सीरीज में तीन मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए थे।
बुमराह टी-20 प्रारूप में भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। इस सीरीज में न खेलने के कारण ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चार स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें स्थान पर आ गए। इस सूची में वेस्टइंडीज के सैमुएल बद्री शीर्ष पर हैं। बुमराह के साथी और सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज बरिंदर सरन को रैंकिंग में 225वां स्थान मिला है।
 
बल्लेबाजों में मनदीप सिंह और लोकेश राहुल को क्रमश: 100वां और 102वां स्थान मिला है। वहीं, मनीष पांड को 152वां स्थान और अंबाती रायडू को 217वां स्थान मिला है। केदार जाधव को रैंकिंग में 106वां स्थान हासिल हुआ है।
 
टी-20 में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। उनके पीछे ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच दूसरे स्थान पर और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल तीसरे स्थान पर हैं।
 
भारत अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से जीत लेता तो वह इस प्रारूप में शीर्ष टीम बन जाता। न्यूजीलैंड टी-20 टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर है। भारत के 128 अंक हैं और वह न्यूजीलैंड से चार अंक पीछे है।
 
ये भी पढ़ें
फेडरर की नजरें 18वें ग्रैंड स्लैम पर