गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Australia
Written By
Last Modified: सिडनी , मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (15:41 IST)

भारतीय मिट्टी से तैयार होंगे ऑस्ट्रेलियाई पिच

भारतीय मिट्टी से तैयार होंगे ऑस्ट्रेलियाई पिच - Cricket Australia
सिडनी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया धीमी पिचों पर तेज गेंदबाजों की चुनौती से जूझ रहे बल्लेबाजों की मदद करने के लिए ब्रिसबेन में निर्मित कृत्रिम पिच के लिए भारत से मिट्टी लाए जाने की संभावनाओं को तलाश रहा है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के नेशनल क्रिकेट सेंटर में कृत्रिम पिच का निर्माण किया है। भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की मैदानी परिस्थितियां के अनुरूप इस पिच पर कृत्रिम घास और मिट्टी के साथ कंक्रीट आधार है।
 
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हाई परफॉर्मेंस मैनेजर पैट हावर्ड ने मंगलवार को स्थानीय समाचार पत्र में कहा कि वह पिच को भारतीय परिस्थितियों के अनुकूल बनाने के लिए भारत से मिट्टी लाने की कोशिश करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमने पता किया है कि मुंबई में कई प्रकार की मिट्टी है। यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और हम कोई जादू नहीं करने जा रहे है। मैं खुश हूं कि हम कुछ नया तलाश रहे है। मुझे विश्वास है कि कुछ समय बाद हम खिलाड़ियों के प्रदर्शन में वृद्धि देखेंगे।
 
हावर्ड ने कहा कि इस पिच का कृत्रिम आधार और गेंद का उछाल आस्ट्रेलिया की पिचों से बहुत अलग है। मुझे लगता है कि यह उचित दिशा में उठाया गया कदम है। अब बल्लेबाज ऐसी पिचों पर अभ्यास कर सकते है जो ऑस्ट्रेलिया के मैदानों से अलग है। यह तो बस शुरुआत है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए बेहतरीन है।
 
धीमी पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तेज गेंदबाजों को खेलने की कमजोरी उस समय सामने आई थी जब गत वर्षा आस्ट्रेलिया को भारत के हाथों 0..4 की शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी। (वार्ता)