शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Colin Graves
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 1 अप्रैल 2015 (18:39 IST)

ग्रेव्स ने की टेस्ट को 4 दिन करने की मांग

ग्रेव्स ने की टेस्ट को 4 दिन करने की मांग - Colin Graves
लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के आगामी अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने इंग्लैंड में पेशेवर क्रिकेट को आधुनिक बनाने के प्रयासों के तहत टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव की बात करते हुए इसे घटाकर 4 दिन करने की मांग की है। 
 
ग्रेव्स का इंग्लिश क्रिकेट के साथ 5 वर्ष का कार्यकाल 15 मई से शुरू होने जा रहा है। ग्रेव्स ने समय के हिसाब से क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए अपने सुझाव देते हुए कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट को 5 से घटाकर 4 दिन का करने के साथ ही हर एक दिन 105 ओवरों का खेल होना चाहिए और दिन के खेल की शुरुआत 10.30 बजे से होनी चाहिए। हम एंटरटेनमेंट के बिजनेस में हैं और हमें यह देखना चाहिए कि लोग क्या चाहते हैं।
 
इसके साथ ही ग्रेव्स ने मैच की शुरुआत गुरुवार से करने की सलाह देते हुए कहा कि गुरुवार और  शुक्रवार कॉर्पोरेट दिन होते हैं और फिर शनिवार तथा रविवार को छुट्टी होती है। इससे ज्यादा दर्शक  मैच देखने आएंगे और 5वें दिन के खर्च में कटौती होने से हमारे पास बहुत अधिक मात्रा में पैसे की  बचत हो सकती है और सच्चाई तो यह है कि 5वें दिन ज्यादा लोग मैच देखने नहीं आते हैं।
 
ग्रेव्स ने भारत के आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग की तर्ज पर इंग्लैंड में भी ट्वंटी-20  टूर्नामेंट के शुरुआत की बात भी की। (वार्ता)