गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Tremlett
Written By
Last Updated :लंदन , शनिवार, 22 अगस्त 2015 (19:11 IST)

क्रिस ट्रेमलेट ने क्रिकेट को कहा अलविदा

क्रिस ट्रेमलेट ने क्रिकेट को कहा अलविदा - Chris Tremlett
लंदन। इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने पीठ दर्द के चलते क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
 
33 वर्षीय ट्रेमलेट ने वर्ष 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन टेस्ट मैचों में 17 विकेट हासिल किए थे और 24 वर्षों बाद इंग्लैंड को एशेज दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। ट्रेमलेट इसके बाद पीठ की परेशानी से जूझ रहे थे और उन्होंने वर्ष 2012 में पीठ का ऑपरेशन भी कराया था।
 
ट्रेमलेट को ऑपरेशन कराने के बाद भी पीठ के दर्द से पूरी तरह निजात नहीं मिली। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट वर्ष 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान खेला था। ट्रेमलेट ने अपने करियर के दौरान इंग्लैंड, हैंपशायर और सरे की तरफ से 146 प्रथम श्रेणी के मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 28.66 के किफायती औसत के साथ 459 विकेट लिए हैं।
 
ट्रेमलेट ने अपने संन्यास के मौके पर कहा, मैंने 16 वर्षों तक इस शानदार खेल का लुत्फ उठाया लेकिन कुछ समय से मैं पीठ में दर्द से क्रिकेट से दूर हूं और मुझे लगता है कि यही सही समय है कि मैं अपने खेल को विराम दूं।
 
उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इतना लंबे समय तक क्रिकेट खेलने में सफल रहा और मुझे देश का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला।
 
उन्होंने कहा, मैं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), हैम्पशायर और सरे का बहुत आभारी हूं और उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपने प्रशंसकों का भी उनके अपार समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहूंगा।
 
सरे के निदेशक ने ट्रेमलेट को उनके शानदार करियर पर बधाई देते हुए कहा, ट्रेमलेट एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। उनके शानदार करियर पर मैं बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। (वार्ता)