बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. chris gayle, carabian premier league, 36 balls 90 runs
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 जून 2015 (12:49 IST)

गेल ने बनाए महज 36 गेंदों में 90 रन

गेल ने बनाए महज 36 गेंदों में 90 रन - chris gayle, carabian premier league, 36 balls 90 runs
वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने एक बार फिर से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं। गेल ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के एक मैच में जमैका टैलवाज की ओर से खेलते हुए महज 36 गेंदों में 90 रन ठोंक दिए। 
जीत के लिए सेंट लूसिया से मिले 121 रन के छोटे से लक्ष्य के जवाब में गेल की तूफानी पारी की मदद से जमैका ने यह मैच सिर्फ 10 ओवर में 10 विकेट से जीत लिया।
 
सेंट लूसिया को 120 रन पर समेटने के बाद जमैका की ओर से खेलने उतरे गेल ने लूसिया के गेंदबाजों की उनके ही घरेलू मैदान पर धज्जियां उड़ाते हुए 9 छक्कों और 6 चौकों की मदद से सिर्फ 36 गेंदों पर 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।  गेल इसके पहले आईपीएल में 32 गेंदों में शतक लगा चुके हैं। टी20 क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 175 रन है।