शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Gayle
Written By
Last Modified: मियामी , गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (19:25 IST)

क्रिस गेल करेंगे दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापसी

क्रिस गेल करेंगे दक्षिण अफ्रीका दौरे से वापसी - Chris Gayle
मियामी। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ की चोट से उबरने के बाद आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे से कैरेबियाई टीम में वापसी करेंगे।
 
गेल गत माह भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा भी नहीं थे। पीठ की चोट के कारण गेल पिछले काफी समय से राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने गुरुवार को आगामी 3 टेस्टों की सीरीज के लिए कैरेबियाई टीम की घोषणा की।
 
वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर को सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला जाएगा। पिछले महीने टीम और बोर्ड के बीच हुए भुगतान विवाद के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने भारत दौरा बीच में ही छोड़ दिया था। इसी के मद्देनजर कैरेबियाई बोर्ड ने बयान में साफ किया कि वेस्टइंडीज टीम में शामिल खिलाड़ियों का चयन 'मैच टूर कांट्रैक्ट' को लेकर हुए करार के बाद किया गया है।
 
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए एंटीगुआ के लेफट आर्म तेज गेंदबाज शैल्डन कोट्रैल को भी टीम में जगह दी गई है। वे वर्ष 2013 में भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में पदार्पण करने के बाद पहली बार फिर से कैरेबियाई टीम में वापसी कर रहे हैं।
 
चयनकर्ताओं के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड ने कहा कि अगले 6 महीने में वेस्टइंडीज टीम को बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है जिसमें उच्च रैंक टीमों के साथ भी उन्हें मुकाबला करना होगा। इसलिए जरूरी है कि दक्षिण अफ्रीका में टीम सकारात्मकता के साथ शुरुआत करे।
 
उन्होंने कहा कि हमने टीम में युवा तेज गेंदबाज शेल्डन को चुना है। चयनकर्ता शैल्डन जैसे नए चेहरों को मौका देना चाहते हैं ताकि वेस्टइंडीज क्रिकेट को नए मुकाम तक ले जा सके। (वार्ता)