गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chris Cairns
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (00:14 IST)

केयर्न्‍स माफी लायक नहीं : मैकुलम

केयर्न्‍स माफी लायक नहीं : मैकुलम - Chris Cairns
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि वह मैच फिक्सिंग मामले को लेकर अपने पूर्व साथी क्रिकेटर क्रिस केयर्न्‍स को कभी माफ नहीं करेंगे।          
इस वर्ष क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मैकुलम ने कहा कि केयर्न्‍स के इस दावे के बाद कि उसने 2008 में मैच फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया था, उन्हें लगा कि गवाही देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। केयर्न्‍स के मामले में पूर्व क्रिकेटर मैकुलम अभियोजन पक्ष के गवाह थे। हालांकि लंदन की एक अदालत ने गत वर्ष केयर्न्‍स को आरोप मुक्त कर दिया था। 
              
मैकुलम ने गुरुवार को रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, मुझे पता चल गया था कि मैं कटघरे में खड़ा हूं और इससे बाहर निकलना मेरे लिए बहुत मुश्किल हो गया था। मैं आसानी से माफ कर देता और कभी मन में कोई बात नहीं रखता। मैं नहीं चाहता था कि केयर्न्‍स को जेल हो। ऐसा हुआ भी नहीं और मुझे इससे खुशी हुई।
 
पूर्व कप्तान ने कहा, हालांकि उन्होंने मेरे साथ जो बर्ताव किया उसके लिए वह माफी के लायक नहीं है और न ही मैं उन्हें कभी माफ करूंगा। मैं अब उनसे कोई मतलब नहीं रखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह क्रिस को दोबारा कभी देखना नहीं चाहते।
               
35 वर्षीय मैकुलम ने मीडिया में बार बार सबूतों के लीक होने को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भी आलोचना की और कहा कि विश्व की सर्वोच्च क्रिकेट संस्था इसे काबू करने में विफल रही। मैकुलम अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को गत वर्ष विश्वकप के फाइनल में पहुंचा चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट की तुलना में टेनिस खेलना कठिन : मलिक