मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Chesteshwar Pujara
Written By
Last Updated :कोलंबो , रविवार, 30 अगस्त 2015 (11:32 IST)

टीम इंडिया 312 रन पर आल आउट

टीम इंडिया 312 रन पर आल आउट - Chesteshwar Pujara
कोलंबो। चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 145) की लाजवाब शतकीय पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 312 रन बना लिए।

दूसरे दिन के 8 विकेट पर 292 रनों से आगे खेलते हुए भारतीय टीम अपनी पारी में रविवार को सुबह 20 ही रन और जोड़ सकी। शनिवार के नाबाद बल्लेबाज पुजारा और ईशांत शर्मा ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, लेकिन श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात ने ईशांत (6) को बोल्ड कर पैवेलियन लौटा दिया।

इसके बाद पुजारा ने अंतिम बल्लेबाज उमेश यादव (4) के साथ आखिरी विकेट के लिए 14 रन जोड़े। उमेश को भी हेरात ने ही बोल्ड आउट किया। पुजारा पारी की पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक क्रीज पर डटे रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 145 रनों की अपनी पारी के लिए 289 गेंदों का सहारा लिया और 14 चौके उड़ाए।

भारतीय पारी में पुजारा के अलावा अमित मिश्रा (59), रोहित शर्मा (26) और नमन ओझा (21) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।

श्रीलंका की तरफ से धमिका प्रसाद ने 100 रन खर्च कर 4 विकेट झटके जबकि रंगना हेरात को 84 रन देकर 3 विकेट मिले। (वार्ता)