गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy, team india
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 4 मई 2017 (20:16 IST)

दिग्गज क्रिकेटर बोले, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खेले

दिग्गज क्रिकेटर बोले, भारत चैंपियंस ट्रॉफी में खेले - Champions Trophy, team india
नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ सहित 12 पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने कहा है कि भारत को इंग्लैंड में 1 जून से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहिए।
 
सचिन, द्रविड़, जहीर खान, गुंडप्पा विश्वनाथ, संदीप पाटिल, संजय मांजरेकर, आकाश चोपड़ा, अजित आगरकर, वेंकटेश प्रसाद, सबा करीम, मुरली कार्तिक और दीप दासगुप्ता से क्रिकइंफो ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के बारे में पूछा। सभी की एक राय थी कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना चाहिए और 2013 में जीते अपने खिताब का बचाव करना चाहिए।
 
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक टीम घोषित नहीं की है जबकि टीम घोषित करने की अंतिम समय सीमा 25 अप्रैल थी। समयसीमा बीत जाने के कारण भारत के इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर संशय के बादल मंडरा रहे हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में राजस्व मॉडल और प्रशासनिक सुधार पर अप्रैल में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है।
 
भारतीय बोर्ड इस मुद्दे पर बंटा हुआ है। एक वर्ग का मानना है कि भारत को सदस्यता भागीदारी समझौता तोड़ देना चाहिए जिससे भारत 2023 तक आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी करने और उसमें हिस्सा लेने से बाहर हो जाएगा। वर्ष 2023 मौजूदा चक्र का अंतिम वर्ष है।
 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी पर अंतिम फैसला बोर्ड की 7 मई को दिल्ली में होने वाली विशेष आम सभा बैठक में लिया जाएगा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
लिएंडर पेस और आंद्रे सा क्वार्टर फाइनल में