शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions League T20
Written By
Last Updated :रायपुर , बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (00:20 IST)

लायंस ने सदर्न एक्सप्रेस को 55 रनों से हराया

लायंस ने सदर्न एक्सप्रेस को 55 रनों से हराया - Champions League T20
रायपुर। कप्तान मोहम्मद हफीज की 40 गेंद में 67 गेंद की पारी से लाहौर लायंस ने आज यहां चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 के क्वालीफायर में श्रीलंका की सदर्न एक्सप्रेस को 55 रन से हराकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी।
 
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की टी20 चैम्पियन टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में एक्सप्रेस ने लाहौर लायंस के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और टीम 18 ओवर में महज 109 रन पर सिमट गई।
 
लाहौर लायंस के लिए मध्यम गति के गेंदबाज एजाज चीमा (15 रन देकर तीन विकेट) मुख्य विध्वंसक साबित हुए। इस तरह टीम ने तीन क्वालीफाइंग मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, जिससे वह मुंबई इंडियंस के साथ मुख्य ड्रा में जगह बनाने की प्रतिस्पर्धा में शामिल है।
 
इससे पहले सलामी बल्लेबाजों की तेज शुरुआत से लायंस की टीम पावर-प्ले में 40 रन जोड़ने में सफल रही। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उमर सिद्दीक (18 रन) हालांकि छठे ओवर की अंतिम गेंद पर परवेज माहरूफ (28 रन देकर तीन विकेट) के बाउसंर पर बल्ला भिड़ाने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच देकर अपना विकेट गंवा बैठे।
 
माहरूफ ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए अहमद शहजाद (21 गेंद में 29 रन) और नासिर जमशेद (1) को एक ही ओवर में पैवेलियन भेजकर लायंस की लय तोड़ दी। 
 
शहजाद खतरनाक दिख रहे थे, उन्होंने माहरूफ की गेंद पर खराब शॉट खेला और स्लिप में कैच दे बैठे। साद नसीम (31 रन) और टी20 में अपना 22वां अर्धशतक बनाने वाले हफीज ने फिर मिलकर चौथे विकेट के लिए 75 रन की शानदार भागीदारी निभाई, जिससे लायंस को अंतिम ओवरों में अच्छा स्कोर बनाने का बेहतरीन मंच मिला।
 
हफीज ने 10 से 15 ओवरों के बीच थोड़ा इंतजार किया और 16वें ओवर में उन्होंने लेग स्पिनर सीकुगे प्रसन्ना (35 रन देकर कोई विकेट नहीं) को धो दिया। उन्होंने एक चौके और तीन लगातार छक्कों की मदद से उनके इस इस ओवर में टीम को 25 रन दिलाए।
 
नसीम हालांकि 17वें ओवर में लांग ऑन पर हिट करने के प्रयास में चरिथ जयामपथी (45 रन देकर एक विकेट) का शिकार बने। उनका कैच इशान जयरत्ने ने लपका। उमर अकमल (नाबाद 11 रन) क्रीज पर उतरे, उन्होंने आक्रामक अंदाज में ही हफीज का साथ निभाया और टीम को अंतिम पांच ओवरों में 75 रन जोड़ने में मदद की।
 
जयरत्ने (29 रन देकर एक विकेट) ने पारी के अंतिम ओवर में हफीज को आउट किया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। वहाब रियाज (1) अंतिम ओवर में रन आउट हो गए, लायंस 20वें ओवर में केवल नौ रन ही बना सकी। एक्सप्रेस के लिए कप्तान जेहान मुबारक 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि बाकी बल्लेबाजों ने जरा भी जुझारूपन नहीं दिखाया। (भाषा)