मुथया मुरलीधरन 'आईसीसी हाल ऑफ फेम' में शामिल
लंदन। टेस्ट और वनडे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज मुथया मुरलीधरन को गुरुवार को 'आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम' में शामिल किया गया। वे दुनिया के 83वें और श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें 'आईसीसी हाल ऑफ फेम' में शामिल किया गया।
श्रीलंका के इस महान स्पिनर को चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत और श्रीलंका के मैच में ब्रेक के समय यह सम्मान दिया गया। उन्हें आर्थर मौरिस, जार्ज लोमैन और कारेन रोल्टन के साथ यह सम्मान दिया गया। वे दुनिया के 83वें और श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं जिन्हें आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
इस मौके पर मुरलीधरन ने कहा, यह सम्मान पाना फख्र की बात है। एक क्रिकेटर के लिए यह सपना होता है कि वह यह सम्मान पाए। मैं आईसीसी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं। (भाषा)