शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes
Written By
Last Updated :साउथंपटन , रविवार, 28 मई 2017 (14:23 IST)

स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को हराकर श्रृंखला जीती

स्टोक्स के शतक से इंग्लैंड ने द. अफ्रीका को हराकर श्रृंखला जीती - Ben Stokes
साउथंपटन। बेन स्टोक्स के शानदार शतक के बाद मार्क वुड की प्रभावी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 2 रनों से हराकर श्रृंखला जीत ली। इस जीत से इंग्लैंड ने 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है। तीसरा मैच लॉर्ड्स में सोमवार को खेला जाएगा।
 
घुटने की चोट के बाद फिट घोषित किए गए स्टोक्स को पहली 2 गेंदों पर जीवनदान मिला जिसके बाद उन्होंने 79 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड ने उनकी पारी की बदौलत 6 विकेट पर 330 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
 
स्टोक्स ने इयोन मोर्गन (45) के साथ चौथे विकेट के लिए 95 और जोस बटलर (नाबाद 65) के साथ 5वें विकेट के लिए 77 रन जोड़े। बटलर ने मोईन अली (33) के साथ भी 6ठे विकेट के लिए 78 रनों की तूफानी साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका का क्षेत्ररक्षण काफी खराब रहा और टीम ने 6 कैच टपकाए।
 
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डिकॉक (98), डेविड मिलर (नाबाद 71) और कप्तान एबी डिविलियर्स (52) के अर्द्धशतकों के बावजूद 5 विकेटों पर 328 रन ही बना सकी। डिकॉक ने 103 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके मारे। डिविलियर्स ने 50 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके जड़े जबकि मिलर ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के मारे। इंग्लैंड की ओर से लियाम प्लंकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 64 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
 
वुड ने 10 ओवरों में सिर्फ 48 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वुड के अंतिम ओवर में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी लेकिन मिलर और क्रिस मौरिस (22 गेंदों में नाबाद 36, 3 चौके और 2 छक्के) जैसे तूफानी बल्लेबाजों की मौजूदगी के बावजूद टीम ओवर में 4 रन ही बना सकी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
युवराज की प्रगति संतोषजनक, बुखार में आराम