गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Team India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (23:24 IST)

BCCI टीम की प्रोत्साहन राशि पर कर रहा है विचार

BCCI टीम की प्रोत्साहन राशि पर कर रहा है विचार - BCCI, Team India
नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के वित्तीय ढांचे से प्रभावित बीसीसीआई भी भारतीय टीम के लिए प्रत्येक घरेलू और विदेशी श्रृंखला के लिए प्रदर्शन आधारित प्रोत्साहन राशि शुरू करने की योजना बना रहा है। 
बोर्ड की वित्त समिति की आज यहां हुई बैठक में इसका शुरूआती खाका तैयार किया गया। बीसीसीआई की वित्त समिति सैद्वांतिक तौर पर कॉर्पोरेट की राह पर चलने पर सहमत हो गई जहां मुनाफा में हिस्सेदारी का अनुपात सीधा बोर्ड की कमाई से जुड़ा होता है। सदस्यों ने ऐसा करने के लिए संभावित तरीकों पर बात की। 
 
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार आईपीएल सीओओ सुंदर रमन ने वित्त समिति के सदस्यों के सामने प्रस्तुति दी जहां यह जानकारी दी गई कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, ईसीबी और बीसीसीआई तथा पड़ोसी पीसीबी ने भी अपने देशों में प्रोत्साहन आधारित मॉडल अपना लिया है। 
 
सूत्रों ने कहा, अभी बीसीसीआई 50 ओवरों के विश्व कप, विश्व टी20 या आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर क्रिकेटरों को अच्छी खासि प्रोत्साहन राशि देता रहा है लेकिन अब बीसीसीआई स्वदेश और विदेश में होने वाली प्रत्येक श्रृंखला के लिए प्रोत्साहन राशि की योजना बना रहा है। 
 
उदाहरण के लिए यदि भारत किसी खास विपक्षी टीम के खिलाफ स्वदेश में टेस्ट श्रृंखला में जीत दर्ज करता है तो फिर क्रिकेटर अपनी मैच फीस के अलावा बोर्ड से निश्चित प्रोत्साहन राशि पाने के भी हकदार होंगे। यह राशि विरोधी टीम की स्थिति, परिस्थितियों, स्वदेश और विदेश तथा प्रदर्शन के प्रभाव के हिसाब से तय की जाएगी। 
 
रमन ने जहां आज शुरूआती प्रस्तुति दी वहीं विस्तृत खाके पर 22 जुलाई को होने वाली बैठक में चर्चा हो सकती है। इस बीच वित्त समिति ने आज भारतीय महिला टीम की क्रिकेटरों को ग्रेड भुगतान प्रणाली के तहत ए और बी दो ग्रुप में बांटने का फैसला किया है। 
 
सूत्रों ने बताया कि ग्रेड ए की खिलाड़ी जैसे कप्तान मिताली राज, तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और शीर्ष बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को वार्षिक रिटेनरशिप शुल्क के रूप में दस लाख रुपए जबकि ग्रुप बी में शामिल खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए मिलेंगे। (भाषा)